मुंबई : साल 2009 में फिल्म आई थी 'देव डी'. फिल्म का एक गाना जो आज तक लोगों के जेहनों में ताजा है वो है 'तौबा तेरा जलवा, तौबा तेरा प्यार...तेरा इमोशनल अत्याचार'. जी हां, इस गाने को याद रखने की एक खास वजह है इसको दी गई आवाज. जिस सिंगर ने इस गाने को गाया वह हैं अमित त्रिवेदी. आज अमित अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो इस मौके पर एक नजर उनकी जिंदगी और गानों से जुड़ी दिलचस्प बातों पर...
गायक और संगीतकार अमित त्रिवेदी 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. मुंबई में एक गुजराती परिवार में जन्में अमित का रुझान बचपन से ही संगीत की ओर था. उनका परिवार मूलत: गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है.
19 साल की उम्र से ही अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक कंपोज करना शुरू कर दिया था. कॉलेज के दिनों में वह 'ओम' नाम के एक बैंड से जुड़ गए थे. उनकी किस्मत तब चमकी जब एक म्यूजिक कंपनी ने एक शो के दौरान उन्हें नोटिस किया और एक एल्बम में मौका दिया. हालांकि प्रमोशन की कमी के चलते एल्बम के बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं चला.
अमित इसके बाद थियेटर से जुड़ गए. उन्होंने टेलीविजन शोज के लिए भी बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किए. साथ ही कई बड़ी कंपनियों के लिए जिंगल्स बनाए.
गायिका शिल्पा राव ने एक दिन अनुराग कश्यप को अमित त्रिवेदी के बारे में बताया. जब अनुराग अपनी फिल्म के लिए एक नए संगीतकार की तलाश कर रहे थे तो उन्होंने अमित त्रिवेदी को बुलाया. इस तरह उन्हें 'देव डी' में मौका मिला.
अनुराग ने ही अमित का नाम निर्देशक राज कुमार गुप्ता को फिल्म 'आमिर' के लिए सुझाया था. 'देव डी' को रिलीज होने में काफी वक्त लग गया. इस तरह 2008 में अमित त्रिवेदी ने फिल्म 'आमिर' से अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की.
2009 में 'देव डी' रिलीज हुई. अमित के करियर को इसने एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया. इस फिल्म में अमित ने 'इमोशनल अत्याचार' गाना बनाया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.
2010 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ान' और 2014 की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'क्वीन' के लिए अमित को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और बैकग्राउंड स्कोर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
इसके अलावा उन्होंने 'लुटेरा', 'इश्कजादे', 'काय पो चे', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'उड़ता पंजाब' 'मनमर्जियां', 'अंधाधुन' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में संगीत दिया.
बता दें कि जन्मदिन के मौके पर अमित अपने फेसबुक पेज पर लाइव परफॉर्मेंस करने वाले हैं. इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है.
-
Catch me performing live tomorrow on MY FM Facebook page!
— Amit Trivedi (@ItsAmitTrivedi) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What better than music in this lockdown?
See you all there!@MYFMIndia#myfmlockdownspecial #stayhomestaysafe #itsamittrivedilive #ATAzaad pic.twitter.com/zTqZfO42yk
">Catch me performing live tomorrow on MY FM Facebook page!
— Amit Trivedi (@ItsAmitTrivedi) April 7, 2020
What better than music in this lockdown?
See you all there!@MYFMIndia#myfmlockdownspecial #stayhomestaysafe #itsamittrivedilive #ATAzaad pic.twitter.com/zTqZfO42ykCatch me performing live tomorrow on MY FM Facebook page!
— Amit Trivedi (@ItsAmitTrivedi) April 7, 2020
What better than music in this lockdown?
See you all there!@MYFMIndia#myfmlockdownspecial #stayhomestaysafe #itsamittrivedilive #ATAzaad pic.twitter.com/zTqZfO42yk
तो आप भी आज शाम जुड़ जाइएगा शानदार सिंगर से उनके फेसबुक पेज पर.
फिलहाल तो ईटीवी भारत सितारा की तरफ से अमित को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.