ETV Bharat / sitara

कृति सेनन को जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने दी खास बधाई - happy birthday kriti sanon

आज अपना जन्मदिन मना रहीं 'बरेली की बर्फी' स्टार कृति सेनन को भूमि पेडनेकर, माधुरी दीक्षित, मनीष मल्होत्रा, अथिया शेट्टी और संजना सांघी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने जन्मदिन की प्यारी मुबारकबाद दी.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन आज यानी सोमवार के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिनेत्री की बहन नूपुर कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.

नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कृति के साथ कई तस्वीरें साझा कीं.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरा सबकुछ. तुम अपने जीवन में सब कुछ डिजर्व करती हो. सबसे खूबसूरत चीज. तुम सबसे बेस्ट आत्मा हो."

अभिनेता वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर कृति को बधाई दी. उन्होंने अपने 'दिलवाले' की को-स्टार को 'अमेजिंग' कहा.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने कृति के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा, आप सबसे अद्भुत, सुंदर और मजबूत इंसान हैं. आप मेरे जीवन में बहुत खास हैं. आपको अंदेशा नहीं है कि आप मेरे लिए कितनी अहमियत रखती हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं."

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

आयुष्मान खुराना ने कृति को खुबसूरत बताते हुए और टाइगर श्रॉफ ने 'डिंपी' कहकर विश किया.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

इसके अलावा भूमि पेडनेकर, माधुरी दीक्षित, मनीष मल्होत्रा, अथिया शेट्टी और संजना सांघी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कृति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन आज यानी सोमवार के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिनेत्री की बहन नूपुर कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.

नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कृति के साथ कई तस्वीरें साझा कीं.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरा सबकुछ. तुम अपने जीवन में सब कुछ डिजर्व करती हो. सबसे खूबसूरत चीज. तुम सबसे बेस्ट आत्मा हो."

अभिनेता वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर कृति को बधाई दी. उन्होंने अपने 'दिलवाले' की को-स्टार को 'अमेजिंग' कहा.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने कृति के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा, आप सबसे अद्भुत, सुंदर और मजबूत इंसान हैं. आप मेरे जीवन में बहुत खास हैं. आपको अंदेशा नहीं है कि आप मेरे लिए कितनी अहमियत रखती हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं."

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

आयुष्मान खुराना ने कृति को खुबसूरत बताते हुए और टाइगर श्रॉफ ने 'डिंपी' कहकर विश किया.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

इसके अलावा भूमि पेडनेकर, माधुरी दीक्षित, मनीष मल्होत्रा, अथिया शेट्टी और संजना सांघी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कृति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.
birthday girl kriti sanon gets a cute wish from sister nupur
.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.