ETV Bharat / sitara

BIGG BOSS 15 : रश्मि देसाई से लड़ाई में देवोलीना ने घसीटा सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, फैंस ने कर दिया बवाल - bigg boss 15 news

बिग बॉस 15 का फाइनल अब दूर नहीं है. ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स फाइनल तक पहुंचने के लिए सारी मर्यादा पार कर रहे हैं. ताजा मामले में देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शो में घसीटकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.

BIGG BOSS 15
बिग बॉस 15
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:46 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस 15 का घर अब घर नहीं बल्कि जंग का अखाड़ा बन चुका है. शो अपने आखिरी चरण में है और घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स फाइनल में जाने के लिए बौखला गए हैं और किसी से कुछ भी अनाप-शनाप बोलकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच हुई जुबानी जंग में दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम घसीटा गया. इधर, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस देवोलीना की इस घटिया हरकत पर इतने गुस्सा हो गये कि उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, घर में बीतें दिनों से देवोलीना और रश्मि देसाई में जमकर बहस हो रही है. ऐसे में हाल ही के एपिसोड में हद तो तब पार हो गई जब देवोलीना ने रश्मि संग लड़ाई में सिद्धार्श शुक्ला का जिक्र कर डाला.

देवोलीना ने बताया कि रश्मि ने किस तरह 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया था और वही चीज वह उनके साथ कर रही हैं. देवोलीना ने रश्मि से कहा, 'हरकतों से बाज आ जाओ रश्मि, जो तुम कर चुकी हो ना गंदगी, वही गंदगी मेरे साथ मत करो, एक के साथ तुम तभी कर चुकी थीं, और अब मेरे साथ करने की कोशिश कर रही हो'.

रश्मि की ऐसी घटिया बातें सुन रश्मि का दिल बैठ जाता है और वह शमिता शेट्टी से कहती हैं कि देवोलीना को ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं. रश्मि ने कहा कि 13वें सीजन में भी देवोलीना ने कुछ चीजें कही थीं और अब उन्हें फिर से कैमरे पर यह सब नहीं बोलना चाहिए था.

इधर, देवोलीना की इस हरकत पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आगबबूला हो गये हैं और और देवोलीना की इस हरकत को घटिया बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं : BIGG BOSS 15 : फाइनल में पहुंचीं राखी सावंत पर भड़के पति रितेश, बोले- अपना मुंह बंद करो

हैदराबाद : बिग बॉस 15 का घर अब घर नहीं बल्कि जंग का अखाड़ा बन चुका है. शो अपने आखिरी चरण में है और घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स फाइनल में जाने के लिए बौखला गए हैं और किसी से कुछ भी अनाप-शनाप बोलकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच हुई जुबानी जंग में दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम घसीटा गया. इधर, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस देवोलीना की इस घटिया हरकत पर इतने गुस्सा हो गये कि उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, घर में बीतें दिनों से देवोलीना और रश्मि देसाई में जमकर बहस हो रही है. ऐसे में हाल ही के एपिसोड में हद तो तब पार हो गई जब देवोलीना ने रश्मि संग लड़ाई में सिद्धार्श शुक्ला का जिक्र कर डाला.

देवोलीना ने बताया कि रश्मि ने किस तरह 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया था और वही चीज वह उनके साथ कर रही हैं. देवोलीना ने रश्मि से कहा, 'हरकतों से बाज आ जाओ रश्मि, जो तुम कर चुकी हो ना गंदगी, वही गंदगी मेरे साथ मत करो, एक के साथ तुम तभी कर चुकी थीं, और अब मेरे साथ करने की कोशिश कर रही हो'.

रश्मि की ऐसी घटिया बातें सुन रश्मि का दिल बैठ जाता है और वह शमिता शेट्टी से कहती हैं कि देवोलीना को ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं. रश्मि ने कहा कि 13वें सीजन में भी देवोलीना ने कुछ चीजें कही थीं और अब उन्हें फिर से कैमरे पर यह सब नहीं बोलना चाहिए था.

इधर, देवोलीना की इस हरकत पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आगबबूला हो गये हैं और और देवोलीना की इस हरकत को घटिया बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं : BIGG BOSS 15 : फाइनल में पहुंचीं राखी सावंत पर भड़के पति रितेश, बोले- अपना मुंह बंद करो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.