मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, जो इस समय चल रहे रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं. उन्हें टाइफाइड हो जाने के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: 'बिग बॉस 13' छोड़ने की बात पर सलमान ने किया बड़ा खुलासा
पिछले हफ्ते, सिद्धार्थ को टाइफाइड का पता चला था और उन्होंने उचित देखरेख में घर के अंदर रहना जारी रखा. फिर वह एक सीक्रेट रूम में शिफ्ट हो गए, जहाँ से वह पारस छाबड़ा के साथ अन्य प्रतियोगियों पर कड़ी नज़र रख रहे थे. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक पता चला कि, तबीयत बिगड़ने के कारण सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया है.
इस बीच, गूगल ने सिद्धार्थ को 2019 के सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय टीवी अभिनेता के रूप में नामित किया है. 'बिग बॉस 13' कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.
बता दें कि, इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं, लेकिन अब खबरें यह आ रही हैं कि वह इसको छोड़ने वाले हैं. क्योंकि उनका तनाव काफी बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि 'अब मैं इस शो को शायद ही आगे होस्ट करूं.' सलमान के यह कहने के बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि फराह खान इस शो को सलमान के बाद होस्ट करेंगी.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान का सेट पर आखिरी दिन कब होगा, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है. फराह जनवरी में इस शो की कमान अपने हाथ में ले सकती हैं. खास बात है कि फराह के लिए बिग बॉस नया नहीं हैं. फराह कुछ हफ्ते के लिए 'बिग बॉस सीजन 8' को होस्ट किया था. उस वक्त सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' फिल्म की शूटिंग की वजह से शो को बीच में छोड़ दिया था.
इनपुट-आईएएनएस