ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात - बिग बॉस 13

बिग बॉस 13 के लॉन्‍च इवेंट में भाईजान को फोटोग्राफर पर आया गुस्‍सा. अभिनेता ने कहा मुझसे दिक्‍कत हैं तो मुझे बैन कर दो.

Bigg Boss 13 Launch: Salman Khan gets angry at a photographer
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:08 PM IST

मुंबई : टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का लॉन्च इवेंट सोमवार को बड़े ही ग्रैंड तरीके से हुआ. इस दौरान काफी भीड़ नजर आई, लेकिन इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भाईजान यानी सलमान खान को गुस्‍सा आ गया. दरअसल, इस इवेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान का गुस्सा दिख रहा है.

वीडियो में सलमान किसी फोटोग्राफर को देखकर बोल रहे हैं कि 'क्या भाई...य हमेशा तेरा होता है...बाकी किसी का नहीं होता. तुम कितने लोग हो आराम से लो न फोटोज. इसके बाद सलमान कहते हैं, तेरे को बहुत परेशानी होती है न तो मुझे बैन ही कर दो.'

बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात
बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात





  • देखें वीडियो-
    बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात









इस सीजन के लिए तैयार किया गया घर पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) होगा. इस घर का निर्माण 18,500 वर्ग फुट में किया जाएगा. आर्ट डायरेक्टर एवं फिल्मकार उमंग कुमार ने नए घर को डिजाइन किया है.

उमंग ने एक सामूहिक इंटरव्यू में कहा, 'हमने जितना हो सका उतना प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने की कोशिश की. ऐसा प्रदूषण कम करने के लिए किया गया. हमने फाइबर और अलग तरह के प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) का इस्तेमाल किया.

प्लास्टिक और थर्माकोल आसानी से उपलब्ध, हल्के और सस्ते हैं, लेकिन एक भारतीय नागरिक के तौर पर हमें व्यापक परिदृश्य में सोचना था. हमने पीओपी और फाइबर का इस्तेमाल किया, जो लंबा चलता है.' खबरों की मानें तो इस बार में रश्मि देसाई, अरहान खान, दलजीत कौर, शिविन नारंग, विवियन डिसेना, आरती सिंह, पारस छाबड़ा जैसे सेलिब्रिटी शामिल होने वाले हैं.

मुंबई : टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का लॉन्च इवेंट सोमवार को बड़े ही ग्रैंड तरीके से हुआ. इस दौरान काफी भीड़ नजर आई, लेकिन इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भाईजान यानी सलमान खान को गुस्‍सा आ गया. दरअसल, इस इवेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान का गुस्सा दिख रहा है.

वीडियो में सलमान किसी फोटोग्राफर को देखकर बोल रहे हैं कि 'क्या भाई...य हमेशा तेरा होता है...बाकी किसी का नहीं होता. तुम कितने लोग हो आराम से लो न फोटोज. इसके बाद सलमान कहते हैं, तेरे को बहुत परेशानी होती है न तो मुझे बैन ही कर दो.'

बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात
बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात





  • देखें वीडियो-
    बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात









इस सीजन के लिए तैयार किया गया घर पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) होगा. इस घर का निर्माण 18,500 वर्ग फुट में किया जाएगा. आर्ट डायरेक्टर एवं फिल्मकार उमंग कुमार ने नए घर को डिजाइन किया है.

उमंग ने एक सामूहिक इंटरव्यू में कहा, 'हमने जितना हो सका उतना प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने की कोशिश की. ऐसा प्रदूषण कम करने के लिए किया गया. हमने फाइबर और अलग तरह के प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) का इस्तेमाल किया.

प्लास्टिक और थर्माकोल आसानी से उपलब्ध, हल्के और सस्ते हैं, लेकिन एक भारतीय नागरिक के तौर पर हमें व्यापक परिदृश्य में सोचना था. हमने पीओपी और फाइबर का इस्तेमाल किया, जो लंबा चलता है.' खबरों की मानें तो इस बार में रश्मि देसाई, अरहान खान, दलजीत कौर, शिविन नारंग, विवियन डिसेना, आरती सिंह, पारस छाबड़ा जैसे सेलिब्रिटी शामिल होने वाले हैं.

Intro:Body:

मुंबई : टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 का लॉन्च इवेंट सोमवार को बड़े ही ग्रैंड तरीके से हुआ. इस दौरान काफी भीड़ नजर आई, लेकिन इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भाईजान यानी सलमान खान को गुस्‍सा आ गया. दरअसल, इस इवेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान का गुस्सा दिख रहा है.





वीडियो में सलमान किसी फोटोग्राफर को देखकर बोल रहे हैं कि 'क्या भाई...य हमेशा तेरा होता है...बाकी किसी का नहीं होता. तुम कितने लोग हो आराम से लो न फोटोज. इसके बाद सलमान कहते हैं, तेरे को बहुत परेशानी होती है न तो मुझे बैन ही कर दो.'






             
  • देखें वीडियो-





इस सीजन के लिए तैयार किया गया घर पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) होगा.  इस घर का निर्माण 18,500 वर्ग फुट में किया जाएगा. आर्ट डायरेक्टर एवं फिल्मकार उमंग कुमार ने नए घर को डिजाइन किया है. 





उमंग ने एक सामूहिक इंटरव्यू में कहा, 'हमने जितना हो सका उतना प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने की कोशिश की. ऐसा प्रदूषण कम करने के लिए किया गया. हमने फाइबर और अलग तरह के प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) का इस्तेमाल किया. 





प्लास्टिक और थर्माकोल आसानी से उपलब्ध, हल्के और सस्ते हैं, लेकिन एक भारतीय नागरिक के तौर पर हमें व्यापक परिदृश्य में सोचना था. हमने पीओपी और फाइबर का इस्तेमाल किया, जो लंबा चलता है.' खबरों की मानें तो इस बार में रश्मि देसाई, अरहान खान, दलजीत कौर, शिविन नारंग, विवियन डिसेना, आरती सिंह, पारस छाबड़ा जैसे सेलिब्रिटी शामिल होने वाले हैं.  

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.