ETV Bharat / sitara

बिग बी ने यूपी प्रवासियों के लिए 10 बसों को किया स्पॉन्सर, 225 मजदूरों को भेजा घर - अमिताभ बच्चन लॉकडाउन हेल्प

सोनू सूद के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी प्रवासी मजदूरों के घर जाने के लिए बस यात्रा को स्पॉन्सर किया. बिग बी ने यूपी प्रवासियों के लिए 10 बसों की व्यवस्था में योगदान दिया, जिससे 225 मजदूरों को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर रवाना किया गया है.

amitabh bachchan sponsor buses for big b, ETVbharat
बिग बी ने यूपी प्रवासियों के लिए 10 बसों को किया स्पॉन्सर, 225 मजदूरों को भेजा घर
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:13 PM IST

Updated : May 29, 2020, 8:45 PM IST

मुंबईः प्रवासी मजदूरों के दुख से आहत हुए बॉलीवुड वेटरन अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यूपी के प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था में योगदान दिया.

शुक्रवार को नमाज के बाद, 10 बसों का कारवां 225 उत्साहित मजदूरों सहित, जिसमें 43 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हुआ.

इनमें से 5 बसें प्रयागराज के लिए निकलीं, गोरखपुर और भदोई के लिए 2 और एक बस लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद प्रवासी अपने-अपने गांव का सफर तय करेंगे.

बसों को हरी झंडी एबीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव, माहिम दरगाह ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सुहैल खान, मोहम्मद अहमद समेत दोनों ट्रस्ट के उच्च अधिकारियों ने दिखाई.

हाजी अली दरगाह से बच्चन साहब और उनके फैंस का रिश्ता पुराना और गहरा है. 1983 की 'कुली' के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग ऐतिहासिक मजार पर ही की गई है.

अपने हालिया इनिशिएटिव के अलावा, सीनियर बच्चन अलग-अलग क्षेत्र में प्रवासियों को खाना और दवाइएं उपलब्ध करा रहे हैं. मजदूरों को फुटवियर भी दिए गए क्योंकि वे कड़ी धूप में सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे थे.

अमिताभ दरगाह ट्रस्ट के जरिए बिना किसी शोर शराबे के ये सारा इनिशिएटिव पिछले 2 सप्ताह से चला रहे हैं.

दरगाह ट्रस्ट द्वारा जानकारी दी गई कि सभी मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए, 52 सीटर बस में 25 मजदूरों को बिठाया गया है, और बड़ी बसों में 30 यात्री हैं.

पढ़ें- बिग बी ने 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग से तस्वीर साझा कर बताई यह दिलचस्प बात

बॉलीवुड में सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन दूसरे ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इतने बड़े पैमाने पर गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः प्रवासी मजदूरों के दुख से आहत हुए बॉलीवुड वेटरन अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यूपी के प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था में योगदान दिया.

शुक्रवार को नमाज के बाद, 10 बसों का कारवां 225 उत्साहित मजदूरों सहित, जिसमें 43 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हुआ.

इनमें से 5 बसें प्रयागराज के लिए निकलीं, गोरखपुर और भदोई के लिए 2 और एक बस लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद प्रवासी अपने-अपने गांव का सफर तय करेंगे.

बसों को हरी झंडी एबीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव, माहिम दरगाह ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सुहैल खान, मोहम्मद अहमद समेत दोनों ट्रस्ट के उच्च अधिकारियों ने दिखाई.

हाजी अली दरगाह से बच्चन साहब और उनके फैंस का रिश्ता पुराना और गहरा है. 1983 की 'कुली' के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग ऐतिहासिक मजार पर ही की गई है.

अपने हालिया इनिशिएटिव के अलावा, सीनियर बच्चन अलग-अलग क्षेत्र में प्रवासियों को खाना और दवाइएं उपलब्ध करा रहे हैं. मजदूरों को फुटवियर भी दिए गए क्योंकि वे कड़ी धूप में सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे थे.

अमिताभ दरगाह ट्रस्ट के जरिए बिना किसी शोर शराबे के ये सारा इनिशिएटिव पिछले 2 सप्ताह से चला रहे हैं.

दरगाह ट्रस्ट द्वारा जानकारी दी गई कि सभी मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए, 52 सीटर बस में 25 मजदूरों को बिठाया गया है, और बड़ी बसों में 30 यात्री हैं.

पढ़ें- बिग बी ने 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग से तस्वीर साझा कर बताई यह दिलचस्प बात

बॉलीवुड में सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन दूसरे ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इतने बड़े पैमाने पर गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : May 29, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.