ETV Bharat / sitara

सरोज खान के निधन से दुखी हैं बिग बी, कहा-'एक विरासत का अंत हो गया'

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:03 PM IST

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण आज यानी 3 जुलाई के दिन निधन हो गया. उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने एक लंबा और बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है.

big b says saroj khan gave industry its rhythm, style, grace of movement
सरोज खान के निधन से दुखी हैं बिग बी, कहा-'एक विरासत का अंत हो गया'

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन व्यथित और दुखी हो गए.

उन्होंने कहा कि सरोज खान ने हिंदी फिल्म उद्योग को लय, शैली, आकर्षक गति, चाल और नृत्य में गीत के बोल के अर्थ को परिवर्तित करने की कला दी.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सरोज खान की एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अभिनेता को प्यार से गले लगा रखा है.

जिसके साथ अमिताभ लिखते हैं, 'आप आराम करें...आप अच्छे से आराम करें... आप समय का अच्छा ज्ञान रखती हैं...आप अमृत की तलाश करती हैं...आप लोगों के साथ जुड़ती हैं. सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है...और इसी के साथ वक्त का इतिहास आपके समक्ष दौड़ में लगा हुआ है.'

'वो उस समय के सबसे बड़े डांस डायरेक्टर की यंग जिंदादिल और स्फूर्ति से भरी डांस अस‍िस्टेंट थीं. उस वक्त जब बस शुरुआत हुई थी...फिल्म 'बंधे हाथ' की जिसमें करोड़ों के दिल की धड़कन मुमताज थीं...इसके डायरेक्टर थे ओपी रलहन...मुमताज की चमक और सरोज खान जैसी नई कलाकार के साथ काम करने की रजामंदी...वो एक स्टार थीं और मैं कोई भी नहीं.'

'और सरोज जी डांसर्स की भीड़ में एक ..जब वह कोमलता से आगे बढ़तीं...एक बार मैंने उन्हें देखा...बड़े गौर से...उन्होंने अपने पेट में स्थान से अलग हो गए भ्रूण को वापस अपनी सही जगह में श‍िफ्ट क‍िया और फिर डांस करने लगीं. और फिर साल दर साल...वे और महारत हास‍िल करती गईं और फिर डांस डायरेक्टर का स्थान प्राप्त किया या फिर यूं कहें क‍ि वे फिल्म कोर‍ियोग्राफर बन गईं. उनके मूव्स हर कलाकार के साथ मशहूर होते गए...और जब वे अपने अंडर काम कर रहे कलाकार का अच्छा शॉट देखती थीं तो वे उन्हें साइड में बुलाकर उन्हें शगुन के तौर पर एक रुपये का सिक्का देती थीं. कई सालों बाद...एक फिल्म के सॉन्ग सीक्वेंस के दौरान मैं भी उस सिक्के को पाने का हकदार बना...वो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि थी.'

'सरोज जी आपने हमें और इंडस्ट्री को रिदम, स्टाइल, कोमलता से सरकने की कला ओर एक गाने के लिरिक्स को नृत्य के अर्थ में कदलने की कला दी. सालों बाद एक मुलाकात में उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी थी...वो उस समय शादी के बाद दुबई में रह रही थीं, जब डॉन रिलीज हुई थी. उन्होंने कहा था- मैंने फिल्म देखी. मैं थ‍िएटर गई थी उसे देखने, उस वक्त जब तुम्हारा गाना खइके पान बनारस वाला चल रहा था, मैंने वो देखा और बाहर आ गई. मैं उसे हर रोज करती थी...मैंने तुम्हारे डांस मूव्स को काफी एंजॉय किया. उनके मुंह से ये सब सुनना बहुत बड़ी बात थी. एक लीगेसी का अंत हो गया.'

पढ़ें : सरोज खान के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया शोक

बता दें कि सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन व्यथित और दुखी हो गए.

उन्होंने कहा कि सरोज खान ने हिंदी फिल्म उद्योग को लय, शैली, आकर्षक गति, चाल और नृत्य में गीत के बोल के अर्थ को परिवर्तित करने की कला दी.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सरोज खान की एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अभिनेता को प्यार से गले लगा रखा है.

जिसके साथ अमिताभ लिखते हैं, 'आप आराम करें...आप अच्छे से आराम करें... आप समय का अच्छा ज्ञान रखती हैं...आप अमृत की तलाश करती हैं...आप लोगों के साथ जुड़ती हैं. सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है...और इसी के साथ वक्त का इतिहास आपके समक्ष दौड़ में लगा हुआ है.'

'वो उस समय के सबसे बड़े डांस डायरेक्टर की यंग जिंदादिल और स्फूर्ति से भरी डांस अस‍िस्टेंट थीं. उस वक्त जब बस शुरुआत हुई थी...फिल्म 'बंधे हाथ' की जिसमें करोड़ों के दिल की धड़कन मुमताज थीं...इसके डायरेक्टर थे ओपी रलहन...मुमताज की चमक और सरोज खान जैसी नई कलाकार के साथ काम करने की रजामंदी...वो एक स्टार थीं और मैं कोई भी नहीं.'

'और सरोज जी डांसर्स की भीड़ में एक ..जब वह कोमलता से आगे बढ़तीं...एक बार मैंने उन्हें देखा...बड़े गौर से...उन्होंने अपने पेट में स्थान से अलग हो गए भ्रूण को वापस अपनी सही जगह में श‍िफ्ट क‍िया और फिर डांस करने लगीं. और फिर साल दर साल...वे और महारत हास‍िल करती गईं और फिर डांस डायरेक्टर का स्थान प्राप्त किया या फिर यूं कहें क‍ि वे फिल्म कोर‍ियोग्राफर बन गईं. उनके मूव्स हर कलाकार के साथ मशहूर होते गए...और जब वे अपने अंडर काम कर रहे कलाकार का अच्छा शॉट देखती थीं तो वे उन्हें साइड में बुलाकर उन्हें शगुन के तौर पर एक रुपये का सिक्का देती थीं. कई सालों बाद...एक फिल्म के सॉन्ग सीक्वेंस के दौरान मैं भी उस सिक्के को पाने का हकदार बना...वो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि थी.'

'सरोज जी आपने हमें और इंडस्ट्री को रिदम, स्टाइल, कोमलता से सरकने की कला ओर एक गाने के लिरिक्स को नृत्य के अर्थ में कदलने की कला दी. सालों बाद एक मुलाकात में उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी थी...वो उस समय शादी के बाद दुबई में रह रही थीं, जब डॉन रिलीज हुई थी. उन्होंने कहा था- मैंने फिल्म देखी. मैं थ‍िएटर गई थी उसे देखने, उस वक्त जब तुम्हारा गाना खइके पान बनारस वाला चल रहा था, मैंने वो देखा और बाहर आ गई. मैं उसे हर रोज करती थी...मैंने तुम्हारे डांस मूव्स को काफी एंजॉय किया. उनके मुंह से ये सब सुनना बहुत बड़ी बात थी. एक लीगेसी का अंत हो गया.'

पढ़ें : सरोज खान के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया शोक

बता दें कि सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.