ETV Bharat / sitara

हरिवंशराय बच्चन पुण्यतिथि : बिग बी ने पिता को याद कर लिखा इमोशनल पोस्ट - हरिवंशराय बच्चन की पुण्यतिथि

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की पुण्यतिथि पर फोटोज शेयर करते हुए उन्हें याद किया.

ETVbharat
हरिवंशराय बच्चन की पुण्यतिथि पर बिग बी ने किया पिता को याद
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:17 PM IST

मुंबईः मेगास्टार और भावुक बेटे अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद किया.

अमिताभ ने रविवार की रात ट्विटर पर पोस्ट शेयर की जिसमें उनके पिता द्वारा हस्तलिखित कविता की तस्वीर है.

अभिनेता ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'कुछ क्षण पहले उन्होंने आखिरी सांस ली... मेरे पिता... जैसे मैंने उनका हाथ पकड़ा हुआ है... नरम... अभी भी कांपता हुआ... हाथ जिसने बेहतरीन रचनाएं लिखी हैं.'

  • T 3414 - ... a few moments ago he had breathed his last .. my Father .. had held his hand .. soft .. the hand that wrote genius ..
    अभी कुछ क्षण पहले ही , उनका स्वर्ग वास हुआ था ; बाबूजी ; हाथ पकड़ा हुआ था उनका मैंने ; निर्मल , कोमल, मुलायम , ; एक प्रतिभा वान लेखनी pic.twitter.com/rbpB3qwzR7

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हरिवंशराय बच्चन का निधन 18 जनवरी 2003 को हुआ था.

पढ़ें- 'छपाक' को लेकर दीपिका ने दिया चैलेंज, लोगों ने किया ट्रोल

अभिनेता ने एक और पोस्ट किया जिसमें उनके पिता के नाम पर बने पोस्टकाड की तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरें भी हैं.

अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, '... आज समाप्त हुआ, परिवार के एक आदर्श पूर्ण समधी का 'चौथा'! और बस कुछ ही क्षणों में, पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि!... 'जीवन है चलाएमान, बहती नदी के समान' ~ हरिवंश राय बच्चन.'

  • T 3413 - .... आज समाप्त हुआ , परिवार के एक आदर्श पूर्ण समधी का 'चौथा' !
    और बस कुछ ही क्षणों में , पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि !

    " जीवन है चलाएमान , बहती नदी के समान " ~ हरिवंश राई बच्चन pic.twitter.com/vFYVAvOXqf

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आखिर में अपने एक पोस्ट में अभिनेता ने अपने पिता की इच्छा बताते हुए कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें वह आर्टिस्ट वाली टोपी पहने काफी डैशिंग लग रहे थे. अभिनेता ने पोस्ट के साथ लिखा, '..और काम चल रहा है; बाबूजी भी यही चाहते.'
  • T 3414 - ... but work continues - he would have wanted it that way ..
    ..और काम चल रहा है ; बाबूजी भी यही चाहते pic.twitter.com/LrKs9k73sW

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
यह फोटो सीरीज अभिनेता की आने वाली फिल्म 'चेहरे' के लुक की थी. अभिनेता अपने फिल्मफ्रंट पर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' है. इसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी वह दिखाई देंगे. साथ ही 'झुंड' और 'गुलाबो सिताबो' भी उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः मेगास्टार और भावुक बेटे अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद किया.

अमिताभ ने रविवार की रात ट्विटर पर पोस्ट शेयर की जिसमें उनके पिता द्वारा हस्तलिखित कविता की तस्वीर है.

अभिनेता ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'कुछ क्षण पहले उन्होंने आखिरी सांस ली... मेरे पिता... जैसे मैंने उनका हाथ पकड़ा हुआ है... नरम... अभी भी कांपता हुआ... हाथ जिसने बेहतरीन रचनाएं लिखी हैं.'

  • T 3414 - ... a few moments ago he had breathed his last .. my Father .. had held his hand .. soft .. the hand that wrote genius ..
    अभी कुछ क्षण पहले ही , उनका स्वर्ग वास हुआ था ; बाबूजी ; हाथ पकड़ा हुआ था उनका मैंने ; निर्मल , कोमल, मुलायम , ; एक प्रतिभा वान लेखनी pic.twitter.com/rbpB3qwzR7

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हरिवंशराय बच्चन का निधन 18 जनवरी 2003 को हुआ था.

पढ़ें- 'छपाक' को लेकर दीपिका ने दिया चैलेंज, लोगों ने किया ट्रोल

अभिनेता ने एक और पोस्ट किया जिसमें उनके पिता के नाम पर बने पोस्टकाड की तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरें भी हैं.

अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, '... आज समाप्त हुआ, परिवार के एक आदर्श पूर्ण समधी का 'चौथा'! और बस कुछ ही क्षणों में, पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि!... 'जीवन है चलाएमान, बहती नदी के समान' ~ हरिवंश राय बच्चन.'

  • T 3413 - .... आज समाप्त हुआ , परिवार के एक आदर्श पूर्ण समधी का 'चौथा' !
    और बस कुछ ही क्षणों में , पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि !

    " जीवन है चलाएमान , बहती नदी के समान " ~ हरिवंश राई बच्चन pic.twitter.com/vFYVAvOXqf

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आखिर में अपने एक पोस्ट में अभिनेता ने अपने पिता की इच्छा बताते हुए कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें वह आर्टिस्ट वाली टोपी पहने काफी डैशिंग लग रहे थे. अभिनेता ने पोस्ट के साथ लिखा, '..और काम चल रहा है; बाबूजी भी यही चाहते.'
  • T 3414 - ... but work continues - he would have wanted it that way ..
    ..और काम चल रहा है ; बाबूजी भी यही चाहते pic.twitter.com/LrKs9k73sW

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
यह फोटो सीरीज अभिनेता की आने वाली फिल्म 'चेहरे' के लुक की थी. अभिनेता अपने फिल्मफ्रंट पर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' है. इसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी वह दिखाई देंगे. साथ ही 'झुंड' और 'गुलाबो सिताबो' भी उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

हरिवंशराय बच्चन की पुण्यतिथि पर बिग बी ने किया पिता को याद

मुंबईः मेगास्टार और भावुक बेटे अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद किया.

अमिताभ ने रविवार की रात ट्विटर पर पोस्ट शेयर की जिसमें उनके पिता द्वारा हस्तलिखित कविता की तस्वीर है.

अभिनेता ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'कुछ क्षण पहले उन्होंने आखिरी सांस ली... मेरे पिता... जैसे मैंने उनका हाथ पकड़ा हुआ है... नरम... अभी भी कांपता हुआ... हाथ जिसने जीनियस रचनाएं लिखी हैं.'

हरिवंशराय बच्चन का निधन 18 जनवरी 2003 को हुआ था.

अभिनेता ने एक और पोस्ट किया जिसमें उनके पिता के नाम पर बने पोस्टकाड की तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरें भी हैं.

अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, '... आज समाप्त हुआ, परिवार के एक आदर्श पूर्ण समधी का 'चौथा'! और बस कुछ ही क्षणों में, पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि!... 'जीवन है चलाएमान, बहती नदी के समान' ~ हरिवंश राई बच्चन.'

आखिर में अपने नए पोस्ट में अभिनेता ने अपने पिता की इच्छा बताते हुए फोटो सीरीज शेयर की जिसमें वह आर्टिस्ट वाली टोपी पहने काफी डैशिंग लग रहे थे. अभिनेता ने पोस्ट के साथ लिखा, '..और काम चल रहा है; बाबूजी भी यही चाहते.'

यह फोटो सीरीज अभिनेता की आने वाली फिल्म 'चेहरे' के लुक की थी. अभिनेता अपने फिल्मफ्रंट पर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' है. उसके अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', सोशल कॉमेडी फिल्म्स 'झुंड' और 'गुलाबो सिताबो' भी शामिल थे.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.