मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. जिससे उनके फैंस और परिवार सदमे में है. पूरे देश में इस खबर से शोक की लहर है.
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ऋषि को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह रुंधे गले और नम आंखों से उनके साथ बिताये हुए पलों को याद कर रहे हैं.
बिग बी इस वीडियो में काफ़ी भावुक नज़र आ रहे हैं. उनकी आवाज़ में ऋषि के जाने का ग़म महसूस किया जा सकता है. वहीं यह कोशिश भी देखी जा सकती है, कहीं कैमरे के सामने आंखें छलक ना उठें. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ऋषि के आरके स्टूडियो वाले दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने ऋषि कपूर को चेम्बूर में एक उर्जावान, बातूनी और चंचल नौजवान के रूप में देखा था.
बिग बी आगे कहते हैं, ऐसे कई मौक़े आये, जब मुझे राज जी (राज कपूर) केघर निमंत्रित किया गया था, लेकिन अधिकतर वह आरके स्टूडियो में मिलते थे, जहां वह बॉबी की तैयारी कर रहे थे. आरके स्टूडियो के फ़र्स्ट फ्लोर के कॉरीडोर के अंत में स्थित राज जी के मेकअप रूप में वह रिहर्सल कर रहे होते थे. अमिताभ याद करते हैं कि ऋषि कपूर की आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से भरी चाल देखकर उन्हें उनके दादा जी पृथ्वीराज कपूर की याद आ जाती थी.
बिग बी इस वीडियो में बताते हैं कि उन्होंने ऋषि कपूर के साथ सात फ़िल्मों में काम किया और सेट पर वह किस तरह मस्ती करते थे. उनके साथ कार्डगेम खेलना सिर्फ़ गेम नहीं होता था बल्कि वह पूरी संजीदगी से इसे खेलतेथे. वीडियो के अंत में अमिताभ कहते हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आख़िरी समय में उनके चेहरे पर वही सरल मुस्कान रही होगी.
वैसे, अमिताभ बच्चन ने इससे पहले अपने ब्लॉग पर भी ऋषि से जुड़ी इन यादों को शेयर किया था.
-
T 3520 - In Memoriam .. pic.twitter.com/zIlVUn3qpg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 3520 - In Memoriam .. pic.twitter.com/zIlVUn3qpg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2020T 3520 - In Memoriam .. pic.twitter.com/zIlVUn3qpg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2020
अमिताभ के इस वीडियो पर फिल्म मेकर कुणाल कोहनी ने लिखा, मैं देख सकताहूं कि आप अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रहे थे. हर एक शब्द और पंक्ति मेंजज़्बात भरे हैं. उनके लिए आपका प्यार और आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं, साफ़ नजर आ रहा है.
बता दें, आज 4 मई है और आज के दिन अमिताभ और ऋषि की आख़िरी फ़िल्म 102 नॉट आउट की रिलीज़ को दो साल हो गए. दोनों ने इससे पहले कभी-कभी, नसीब, अमर अकबर एंथनी, कुली, अजूबा, दिल्ली-6 और 102 नॉट आउट में साथ काम किया था.
पढ़ें- ऋषि कपूर का ख्याल रखन के लिए नीतू ने मेडिकल स्टाफ को कहा धन्यवाद
बता दें कि ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के एनएच रिलांयसअस्पताल में हुआ था, जहां उन्हें तबीयत बिगड़ने पर भर्ती करवाया गया था. ऋषि को 2018 में कैंसर डायग्नोस हुआ था, जिसके इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गये थे. 2019 के सितम्बर महीने में उनकी वापसी हुई थी.