ETV Bharat / sitara

Bicycle Day : काजोल को याद आई 'कुछ कुछ होता है' की साइक्लिंग, शेयर की क्लिप - फिल्म त्रिभंगा

अभिनेत्री काजोल (Actress Kajol) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) की एक क्लिप शेयर कर 'साइकिल दिवस' (Bicycle Day) मनाया है.

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की क्लिप
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की क्लिप
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:26 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री काजोल (Actress Kajol) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) की एक क्लिप शेयर कर 'साइकिल दिवस' (Bicycle Day) मनाया है.

काजोल ने 1998 की फिल्म से एक सीन इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है. वीडियो में काजोल और सह कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. उस सीन में साइकिल चलाते-चलाते आचानक काजोल गिर जाती हैं.

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की क्लिप
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की क्लिप

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि और आपको भी हैशटैग हैप्पी बाइसिकलडे यू टू.

वहीं, फिल्म निमार्ता करण जौहर (Karan Johar), जिन्होंने 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया, कमेंट किया कि हे भगवान मुझे यह बहुत स्पष्ट रूप से याद है. और इसके बाद जो हुआ उसे मैं नहीं भूल सकता.

पढ़ेंः दिशा पाटनी ने शेयर की फोटो, पानी के बीच दिखाईं अदाएं

रोमांटिक ब्लॉकबस्टर (Romantic Blockbuster) में काजोल, एसआरके (SRK) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) का लव ट्राएंगल (love triangle) दिखाया गया है और फिल्म में जतिन ललित द्वारा दिया गया सुपरहिट संगीत है.

काजोल को पर्दे पर आखिरी बार रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) द्वारा निर्देशित डिजिटली रिलीज फिल्म त्रिभंगा (Tribhanga) में देखा गया था. फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की कहानी बताती है. काजोल एक अभिनेत्री और नर्तक की भूमिका निभाती हैं, जो एक प्रसिद्ध लेखिका, अपनी मां (तन्वी आजमी) के साथ तनावपूर्ण संबंध साझा करती हैं.

-आईएएनएस

मुंबईः अभिनेत्री काजोल (Actress Kajol) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) की एक क्लिप शेयर कर 'साइकिल दिवस' (Bicycle Day) मनाया है.

काजोल ने 1998 की फिल्म से एक सीन इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है. वीडियो में काजोल और सह कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. उस सीन में साइकिल चलाते-चलाते आचानक काजोल गिर जाती हैं.

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की क्लिप
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की क्लिप

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि और आपको भी हैशटैग हैप्पी बाइसिकलडे यू टू.

वहीं, फिल्म निमार्ता करण जौहर (Karan Johar), जिन्होंने 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन किया, कमेंट किया कि हे भगवान मुझे यह बहुत स्पष्ट रूप से याद है. और इसके बाद जो हुआ उसे मैं नहीं भूल सकता.

पढ़ेंः दिशा पाटनी ने शेयर की फोटो, पानी के बीच दिखाईं अदाएं

रोमांटिक ब्लॉकबस्टर (Romantic Blockbuster) में काजोल, एसआरके (SRK) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) का लव ट्राएंगल (love triangle) दिखाया गया है और फिल्म में जतिन ललित द्वारा दिया गया सुपरहिट संगीत है.

काजोल को पर्दे पर आखिरी बार रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) द्वारा निर्देशित डिजिटली रिलीज फिल्म त्रिभंगा (Tribhanga) में देखा गया था. फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की कहानी बताती है. काजोल एक अभिनेत्री और नर्तक की भूमिका निभाती हैं, जो एक प्रसिद्ध लेखिका, अपनी मां (तन्वी आजमी) के साथ तनावपूर्ण संबंध साझा करती हैं.

-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.