मुंबईः कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार सेनसेशन भुवन बाम की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्योंकि उनके चेहरे में और उनकी बॉलीवुड क्रश आलिया भट्ट के चेहरे में गजब की समानता है.
सोशल मीडिया यूजर्स खुद को इस फोटोग्राफ के बारे में बात करने से रोक नहीं पा रहे हैं, इस फोटो को जुलाई में अपलोड किया गया था जिसमें बाम आखें बंदकर के मुस्कुरा रहे हैं और उनका चेहरा आलिया के चेहरे से काफी मिलता-जुलता है.
भुवन बाम ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर खुद की फोटो शेयर की, जो उन्होंने जुलाई में इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.
स्टार ने वायरल फोटो शेयर करते हुए लिखा, '@aliaa08? प्लीज कॉफी डेट के लिए चलते हैं क्योंकि मैं अपनी क्रश जैसा लगने लगा हूं!'
-
.@aliaa08 Please let’s go for a coffee date because I’ve started looking like my crush! pic.twitter.com/DFBDrEZM0v
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) November 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@aliaa08 Please let’s go for a coffee date because I’ve started looking like my crush! pic.twitter.com/DFBDrEZM0v
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) November 24, 2019.@aliaa08 Please let’s go for a coffee date because I’ve started looking like my crush! pic.twitter.com/DFBDrEZM0v
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) November 24, 2019
पढ़ें- तापसी पन्नू ने स्क्रीन पर 'मिताली राज' प्ले करने की जताई उम्मीद
इस पोस्ट को जब जुलाई में ओरिजिनली पोस्ट किया गया था तो कैप्शन था, 'जब मैं ब्लश करता हूं तो मैं भी आलिया भट्ट जैसा लगता हूं.'
फोटो को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, 'फाइनली हमें आलिया भट्ट का जुड़वा भाई मिल गया.'
एर और यूजर ने लिखा, 'गोना टेल माई किड्स कि यह दाढ़ी वाली आलिया भट्ट है.'
एक ने कमेंट किया, 'पहला वाला आलिया भट्ट का मेल वर्जन है.'
खैर, स्टार के मौजूदा काम की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में अपना ओरिजिनल ट्रैक 'अजनबी' रिलीज किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म 'तख्त' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस