ETV Bharat / sitara

भुवन बाम की पुरानी तस्वीर में 'क्रश' आलिया भट्ट से मिलता है चेहरा, फोटो हुई वायरल - भुवन बाम की पुरानी तस्वीर में क्रश आलिया भट्ट से मिलता है चेहरा

भुवन बाम अब अपनी क्रश आलिया भट्ट को डेट के लिए पूछ सकते हैं क्योंकि उनका चेहरा अपनी क्रश से मिलता-जुलता है. स्टार की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह करीब करबी आलिया भट्ट जैसे लगते हैं.

Bhuvan Bam's looks just like his crush Alia
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 1:21 PM IST

मुंबईः कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार सेनसेशन भुवन बाम की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्योंकि उनके चेहरे में और उनकी बॉलीवुड क्रश आलिया भट्ट के चेहरे में गजब की समानता है.

सोशल मीडिया यूजर्स खुद को इस फोटोग्राफ के बारे में बात करने से रोक नहीं पा रहे हैं, इस फोटो को जुलाई में अपलोड किया गया था जिसमें बाम आखें बंदकर के मुस्कुरा रहे हैं और उनका चेहरा आलिया के चेहरे से काफी मिलता-जुलता है.

भुवन बाम ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर खुद की फोटो शेयर की, जो उन्होंने जुलाई में इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.

स्टार ने वायरल फोटो शेयर करते हुए लिखा, '@aliaa08? प्लीज कॉफी डेट के लिए चलते हैं क्योंकि मैं अपनी क्रश जैसा लगने लगा हूं!'

चेहरे की यह तुलना तब होना शुरू हुई जब 'गोना टेल माई किड्स' ट्रेंड करने लगा. उसके बाद फैंस ने स्टार की पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम से खोद कर निकाला और उसकी तुलना आलिया के 'गली बॉय' लुक से की.

पढ़ें- तापसी पन्नू ने स्क्रीन पर 'मिताली राज' प्ले करने की जताई उम्मीद

इस पोस्ट को जब जुलाई में ओरिजिनली पोस्ट किया गया था तो कैप्शन था, 'जब मैं ब्लश करता हूं तो मैं भी आलिया भट्ट जैसा लगता हूं.'

फोटो को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, 'फाइनली हमें आलिया भट्ट का जुड़वा भाई मिल गया.'

एर और यूजर ने लिखा, 'गोना टेल माई किड्स कि यह दाढ़ी वाली आलिया भट्ट है.'

एक ने कमेंट किया, 'पहला वाला आलिया भट्ट का मेल वर्जन है.'

खैर, स्टार के मौजूदा काम की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में अपना ओरिजिनल ट्रैक 'अजनबी' रिलीज किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म 'तख्त' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार सेनसेशन भुवन बाम की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्योंकि उनके चेहरे में और उनकी बॉलीवुड क्रश आलिया भट्ट के चेहरे में गजब की समानता है.

सोशल मीडिया यूजर्स खुद को इस फोटोग्राफ के बारे में बात करने से रोक नहीं पा रहे हैं, इस फोटो को जुलाई में अपलोड किया गया था जिसमें बाम आखें बंदकर के मुस्कुरा रहे हैं और उनका चेहरा आलिया के चेहरे से काफी मिलता-जुलता है.

भुवन बाम ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर खुद की फोटो शेयर की, जो उन्होंने जुलाई में इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.

स्टार ने वायरल फोटो शेयर करते हुए लिखा, '@aliaa08? प्लीज कॉफी डेट के लिए चलते हैं क्योंकि मैं अपनी क्रश जैसा लगने लगा हूं!'

चेहरे की यह तुलना तब होना शुरू हुई जब 'गोना टेल माई किड्स' ट्रेंड करने लगा. उसके बाद फैंस ने स्टार की पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम से खोद कर निकाला और उसकी तुलना आलिया के 'गली बॉय' लुक से की.

पढ़ें- तापसी पन्नू ने स्क्रीन पर 'मिताली राज' प्ले करने की जताई उम्मीद

इस पोस्ट को जब जुलाई में ओरिजिनली पोस्ट किया गया था तो कैप्शन था, 'जब मैं ब्लश करता हूं तो मैं भी आलिया भट्ट जैसा लगता हूं.'

फोटो को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, 'फाइनली हमें आलिया भट्ट का जुड़वा भाई मिल गया.'

एर और यूजर ने लिखा, 'गोना टेल माई किड्स कि यह दाढ़ी वाली आलिया भट्ट है.'

एक ने कमेंट किया, 'पहला वाला आलिया भट्ट का मेल वर्जन है.'

खैर, स्टार के मौजूदा काम की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में अपना ओरिजिनल ट्रैक 'अजनबी' रिलीज किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म 'तख्त' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

भुवन बाम की पुरानी तस्वीर में क्रश आलिया भट्ट से मिलता है चेहरा, फोटो हुई वायरल



मुंबईः कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार सेनसेशन भुवन बाम की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्योंकि उनके चेहरे में और उनकी बॉलीवुड क्रश आलिया भट्ट के चेहरे में गजब की समानता है.

सोशल मीडिया यूजर्स खुद को इस फोटोग्राफ के बारे में बात करने से रोक नहीं पा रहे हैं, इस फोटो को जुलाई में अपलोड किया गया था जिसमें बाम आखें बंदकर के मुस्कुरा रहे हैं और उनका चेहरा आलिया के चेहरे से काफी मिलता-जुलता है.

भुवन बाम ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर खुद की फोटो शेयर की, जो उन्होंने जुलाई में इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.

स्टार ने वायरल फोटो शेयर करते हुए लिखा, '@aliaa08? प्लीज कॉफी डेट के लिए चलते हैं क्योंकि मैं अपनी क्रश जैसा लगने लगा हूं!'

चेहरे की यह तुलना तब होना शुरू हुई जब 'गोना टेल माई किड्स' ट्रेंड करने लगा. उसके बाद फैंस ने स्टार की पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम से खोद कर निकाला और उसकी तुलना आलिया के 'गली बॉय' लुक से की.

इस पोस्ट को जब जुलाई में ओरिजिनली पोस्ट किया गया था तो कैप्शन था, 'जब मैं ब्लश करता हूं तो मैं भी आलिया भट्ट जैसा लगता हूं.'

फोटो को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, 'फाइनली हमें आलिया भट्ट का जुड़वा भाई मिल गया.'

एर और यूजर ने लिखा, 'गोना टेल माई किड्स कि यह दाढ़ी वाली आलिया भट्ट है.'

एक ने कमेंट किया, 'पहला वाला आलिया भट्ट का मेल वर्जन है.'

खैर, स्टार के मौजूदा काम की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में अपना ओरिजिनल ट्रैक 'अजनबी' रिलीज किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म 'तख्त' और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.