ETV Bharat / sitara

भूमि ने वीडियो कॉल के जरिए बच्चों को दी सोशल डिस्टेंसिंग टिप्स

भूमि पेडनेकर ने वीडियो कॉल के जरिए मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों और वैश्यावृत्ति से निकाली गई बच्चियों को कोरना वायरस से बचाव के लिए टिप्स दिए.

ETVbharat
भूमि ने वीडियो कॉल के जरिए बच्चों को दी सोशल डिस्टेंसिंग टिप्स
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:59 PM IST

मुंबई: 'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मध्य प्रदेश के सैकड़ों बच्चों को वीडियो कॉल के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग के टिप्स दे रही हैं.

उन्होंने कहा, 'इस विशाल देश के प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारंटाइन के बारे में जानने और समझने की आवश्यकता है, क्योंकि हमारा देश घनी आबादी वाला देश है. मैंने फैसला किया कि मैं सभी बच्चों से बात करुंगी. कोरोना वायरस महामारी के बारे में चर्चा करने के लिए वीडियो कॉलिंग सुविधाओं के माध्यम से संस्थान के फैकल्टी और अधिकारियों से बात की.'

भूमि लगभग तीन साल से वेश्यावृत्ति से बचाई गई लड़कियों सहित, सामाजिक रूप से पिछड़े और वंचित बच्चों के लिए घर और स्कूल, आश्रम का समर्थन कर रही हैं.

मुरैना स्थित स्कूल की स्थापना 1992 में घाटी में लड़कियों के वेश्यावृत्ति से लड़ने के लिए की गई थी और इसका विस्तार हाउसिंग लड़कों तक किया गया है. यह स्कूल बच्चों के लिए नौकरी के अवसरों के साथ उन्हें सशक्त बनाता है और उन्हें बेहतर भविष्य भी प्रदान करता है.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आश्रम के प्रत्येक सदस्य से बात कर रही हूं और उन्हें संकट के इस समय के बारे में बता रही हूं.'

'शुभ मंगल सावधान' अभिनेत्री का कहना है कि वह अपने कई करीबी लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखना चाहती हैं.

उन्होंने आगे बताया, 'मुझे उम्मीद है कि वे अपने समुदायों के भीतर इस संदेश को फैलाएंगे. वर्तमान में खतरा अधिक है और हम सभी को कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए अपना प्रयास करना होगा और इसे आगे फैलने से रोकना होगा.'

पढ़ें- कोरोना का कहर : भाईजान की फिल्म 'राधे' ईद पर नहीं होगी रिलीज

इनके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को लगातार सोशल मीडिया के जरिए सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: 'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मध्य प्रदेश के सैकड़ों बच्चों को वीडियो कॉल के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग के टिप्स दे रही हैं.

उन्होंने कहा, 'इस विशाल देश के प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारंटाइन के बारे में जानने और समझने की आवश्यकता है, क्योंकि हमारा देश घनी आबादी वाला देश है. मैंने फैसला किया कि मैं सभी बच्चों से बात करुंगी. कोरोना वायरस महामारी के बारे में चर्चा करने के लिए वीडियो कॉलिंग सुविधाओं के माध्यम से संस्थान के फैकल्टी और अधिकारियों से बात की.'

भूमि लगभग तीन साल से वेश्यावृत्ति से बचाई गई लड़कियों सहित, सामाजिक रूप से पिछड़े और वंचित बच्चों के लिए घर और स्कूल, आश्रम का समर्थन कर रही हैं.

मुरैना स्थित स्कूल की स्थापना 1992 में घाटी में लड़कियों के वेश्यावृत्ति से लड़ने के लिए की गई थी और इसका विस्तार हाउसिंग लड़कों तक किया गया है. यह स्कूल बच्चों के लिए नौकरी के अवसरों के साथ उन्हें सशक्त बनाता है और उन्हें बेहतर भविष्य भी प्रदान करता है.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आश्रम के प्रत्येक सदस्य से बात कर रही हूं और उन्हें संकट के इस समय के बारे में बता रही हूं.'

'शुभ मंगल सावधान' अभिनेत्री का कहना है कि वह अपने कई करीबी लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखना चाहती हैं.

उन्होंने आगे बताया, 'मुझे उम्मीद है कि वे अपने समुदायों के भीतर इस संदेश को फैलाएंगे. वर्तमान में खतरा अधिक है और हम सभी को कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए अपना प्रयास करना होगा और इसे आगे फैलने से रोकना होगा.'

पढ़ें- कोरोना का कहर : भाईजान की फिल्म 'राधे' ईद पर नहीं होगी रिलीज

इनके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को लगातार सोशल मीडिया के जरिए सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.