मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
इस बीच अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के प्रति चिंता व्यक्त की.
तस्वीर में वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है और फैन्स को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भूमि ने अपने मैसेज में लिखा, 'इन्हें (मां) सुरक्षित रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. इसलिए मैं सोशल डिस्टेंसिंग कर रही हूं, अपने परिवार को आइसोलेट कर रही हूं, हमें सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन कर अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए. कृपया घर में रहिए, हाथ धोइए, सार्वजनिक जगहों पर न जाइए. अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई दे तो खुद को क्वारंटाइन कर लीजिए और तत्काल एक्शन लीजिए, शर्मिंदगी महसूस नहीं कीजिए. हमें यह मिलकर करना है, अगले चार हफ्ते बेहद अहम हैं.
पढ़ें : कंगना ने इस आइकॉनिक सॉन्ग के साथ शहीदों को किया याद
बात करें वर्कफ्रंट की तो, भूमि कुछ दिनों पहले तक भोपाल में 'दुर्गावती' की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था लेकिन कोरोना के चलते बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग 31 मार्च तक रुक गई और भूमि मुंबई लौट गईं.
भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या सोमवार को 415 हो गई, जिसमें सात मौतें शामिल हैं.
(इनपुट-एएनआई)