ETV Bharat / sitara

भूमि ने सुशांत के लिए लिखी एक कविता, कहा-'तुम याद आओगे' - bhumi pednekar shares poem for late sushant

सुशांत सिंह राजपूत के जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है. इसी बीच भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक कविता के जरिए सुशांत को याद किया. उन्होंने कहा तुम याद आओगे सुशांत.

bhumi pednekar shares poem for late sushant singh rajput
भूमि ने सुशांत के लिए लिखी एक कविता, कहा-'तुम याद आओगे'
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:34 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को याद किया.

ऐसे में भूमि ने एक कविता के जरिए बताया है कि सुशांत को किताबों, अंतरिक्ष और म्यूजिक से कितना प्यार था, साथ ही वह कैसे इस प्यार को दूसरों के साथ बांटते भी थे. भूमि ने कहा कि फिल्म के सेट पर सुशांत उनके टीचर बन गए थे, जिनका इंतजार पेन और पेपर लेकर किया करती थी. साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत ने कैसे खुशी से उछलते हुए भूमि और बाकी लोगों को अपने टेलिस्कोप से अलग-अलग ग्रह और ब्लैक होल दिखाया, जिसे देखकर वह हक्का-बक्का रह गई थीं.

भूमि लिखती हैं, हमने कई लेखकों की बातें की है, साथ में थ्योरी, सफलता और जिंदगी पर चर्चा की है. हमनें बहस की है हमारी लड़ाई हुई है. हमने चार्ट्स और अल्गोरिदम की मदद से म्यूजिक को समझने की कोशिश भी की है. तुमने आर्ट की मदद से न्यूटन की थ्योरी समझाने की थी. तुमने मुझे जिंदगीभर का एक्सपीरियंस दे दिया मेरे दोस्त. तुम्हारे जाने का गम तुमसे मिल चुके लोगों और जो अभी तक नहीं मिले सबको है. तुम याद आओगे हमारे SSR.'

बता दें भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म सोन चिड़िया में साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर शोरी और मनोज बाजपेयी भी थे.

सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. बताया जाता है कि वे डिप्रेशन का शिकार थे. हालांकि इसकी जांज में पुलिस जुड़ी हुई है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को याद किया.

ऐसे में भूमि ने एक कविता के जरिए बताया है कि सुशांत को किताबों, अंतरिक्ष और म्यूजिक से कितना प्यार था, साथ ही वह कैसे इस प्यार को दूसरों के साथ बांटते भी थे. भूमि ने कहा कि फिल्म के सेट पर सुशांत उनके टीचर बन गए थे, जिनका इंतजार पेन और पेपर लेकर किया करती थी. साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत ने कैसे खुशी से उछलते हुए भूमि और बाकी लोगों को अपने टेलिस्कोप से अलग-अलग ग्रह और ब्लैक होल दिखाया, जिसे देखकर वह हक्का-बक्का रह गई थीं.

भूमि लिखती हैं, हमने कई लेखकों की बातें की है, साथ में थ्योरी, सफलता और जिंदगी पर चर्चा की है. हमनें बहस की है हमारी लड़ाई हुई है. हमने चार्ट्स और अल्गोरिदम की मदद से म्यूजिक को समझने की कोशिश भी की है. तुमने आर्ट की मदद से न्यूटन की थ्योरी समझाने की थी. तुमने मुझे जिंदगीभर का एक्सपीरियंस दे दिया मेरे दोस्त. तुम्हारे जाने का गम तुमसे मिल चुके लोगों और जो अभी तक नहीं मिले सबको है. तुम याद आओगे हमारे SSR.'

बता दें भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म सोन चिड़िया में साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर शोरी और मनोज बाजपेयी भी थे.

सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. बताया जाता है कि वे डिप्रेशन का शिकार थे. हालांकि इसकी जांज में पुलिस जुड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.