मुंबईः जी. अशोक के निर्देशन में बन रही थ्रिलर फिल्म 'दुर्गावती' के लिए फिल्म की लीड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शूटिंग के पहले दिन की झलक शेयर की.
अभिनेत्री ने गुरूवार को इंस्टाग्राम पर बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें वह दुर्गावती के क्लैपबोर्ड के पीछे छुपी हुई नजर आ रही हैं. क्लैपबोर्ड के ऊपर उनकी आंखें नजर आ रही हैं और वह फिल्म शुरू करने के लिए क्लैप दे रही हैं.
अभिनेत्री ने बूमरैंग वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, '#दुर्गावती #चंचल चौहान.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने पहुंचे मैसूर
भूमि ने पोस्ट में कैप्शन लिखा, 'आज के दिन का लोकेशन, #दुर्गावती.'
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे वह भोपाल, मध्य प्रदेश के भूतिया इलाके में शूट कर रही हैं. भूमि ने अपनी टीम के साथ भी तस्वीरें साझा की.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी तेलुगू हॉरर हिट 'भागमती' से प्रेरित है.