ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : भूमि पेडनेकर सीख रही हैं हाइड्रोपोनिक्स खेती का तरीका

लॉकडाउन के दौरान प्रकृति के और करीब आ चुकीं क्लाइमेट वॉरियर भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी मां से हाइड्रोपोनिक्स खेती यानि बिना मिट्टी वाली बागवानी सीखने में व्यस्त हैं.

ETVbharat
लॉकडाउन : भूमि पेडनेकर सीख रही हैं हाइड्रोपोनिक्स खेती का तरीका
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:30 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच अपनी मां सुमित्रा पेडनेकर से हाइड्रोपोनिक्स खेती का विज्ञान सीखने का फैसला किया है.

अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी मां और मैं हमेशा से चाहती थीं कि हमारा खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स गार्डन हो, जहां हम सब्जियां उगाएं और पूरी तरह से स्थिर जीवनशैली अपना सकें. हम चाहते थे कि घर में स्थायी जीवनशैली के लिए एक बगीचा हो और हम दोनों इस प्रगति से खुश हैं.'

मिट्टी रहित बागवानी के विज्ञान को हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है. इसमें पारंपरिक तरीके से मिट्टी के उपयोग के बिना एक खनिज समृद्ध जल संवर्धन तकनीक से खेती की जाती है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन पहल 'क्लाइमेट वारियर' के पीछे भी भूमि का दिमाग है, जिसके माध्यम से वह इस बात पर जागरूकता बढ़ा रही है कि कैसे भारत का नागरिक जलवायु की रक्षा करने में योगदान दे सकता है.

पढ़ें- बी-टाउन सेलेब्स लॉकडाउन के दौरान अपनी पसंदीदा किताबों का उठा रहे हैं लुत्फ

भूमि का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रकृति के करीब रहने की कोशिश की है.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच अपनी मां सुमित्रा पेडनेकर से हाइड्रोपोनिक्स खेती का विज्ञान सीखने का फैसला किया है.

अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी मां और मैं हमेशा से चाहती थीं कि हमारा खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स गार्डन हो, जहां हम सब्जियां उगाएं और पूरी तरह से स्थिर जीवनशैली अपना सकें. हम चाहते थे कि घर में स्थायी जीवनशैली के लिए एक बगीचा हो और हम दोनों इस प्रगति से खुश हैं.'

मिट्टी रहित बागवानी के विज्ञान को हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है. इसमें पारंपरिक तरीके से मिट्टी के उपयोग के बिना एक खनिज समृद्ध जल संवर्धन तकनीक से खेती की जाती है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन पहल 'क्लाइमेट वारियर' के पीछे भी भूमि का दिमाग है, जिसके माध्यम से वह इस बात पर जागरूकता बढ़ा रही है कि कैसे भारत का नागरिक जलवायु की रक्षा करने में योगदान दे सकता है.

पढ़ें- बी-टाउन सेलेब्स लॉकडाउन के दौरान अपनी पसंदीदा किताबों का उठा रहे हैं लुत्फ

भूमि का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रकृति के करीब रहने की कोशिश की है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.