ETV Bharat / sitara

भोपाल में Web Series गांधी VS गोडसे की शूटिंग रुकी, बिना अनुमति चल रहा था फिल्म का शूट

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:29 AM IST

भोपाल में फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी (Rajkumar santoshi) की वेब सीरीज की शूटिंग पर पुलिस का डंडा चल गया है. एमपी नगर थाना क्षेत्र के चिनार पार्क में वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Web Series गांधी VS गोडसे की शूटिंग रुकी
Web Series गांधी VS गोडसे की शूटिंग रुकी

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना इजाजत वेब सीरीज (Web Series Shooting in Bhopal) की शूटिंग करना फिल्म निर्माताओं को महंगा पड़ा है. भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र के चिनार पार्क में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग देखने के लिए जमा हो गए थे.

10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिल्म शूटिंग कर रहे सभी लोगों को थाने ले आई. इन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने और बिना अनुमति के शूटिंग करने के आरोप में 10 लोगों पर नामजद कार्रवाई की है.

नहीं मिली थी शूटिंग की परमिशन
एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया ने मामले के संबंध में कहा कि मुंबई से भोपाल जो टीम शूटिंग के लिए आई है, उसने एक स्थानीय शख्स वैभव सक्सेना के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे शूटिंग के लिए अब तक अनुमति नहीं मिली है. उसके बावजूद कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के फिल्म की शूटिंग की जा रही थी.

उन्होंने कहा कि वैभव सक्सेना के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. एमपी नगर पुलिस ने शूटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा शूटिंग में उपयोग गाड़ियां समेत सभी प्रकार के सामान जब्त कर लिए हैं. हालांकि जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था पुलिस ने उनके नाम दर्ज करने के बाद छोड़ दिया है.

सीएम शिवराज से निर्माता की मुलाकात
गौरतलब है कि इस सीरीज के निर्माता राजकुमार संतोषी (Rajkumar santoshi) ने 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल (sunny deol) भी थे.

एमपी में कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से शूटिंग बंद थी, लेकिन अब अनलॉक के बाद फिर से मध्य प्रदेश में रोल, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद करीब ढाई महीने से अधिक समय से बंद फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक सरकार ने हटा दी है. कुछ शर्तों के साथ कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना इजाजत वेब सीरीज (Web Series Shooting in Bhopal) की शूटिंग करना फिल्म निर्माताओं को महंगा पड़ा है. भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र के चिनार पार्क में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग देखने के लिए जमा हो गए थे.

10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिल्म शूटिंग कर रहे सभी लोगों को थाने ले आई. इन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने और बिना अनुमति के शूटिंग करने के आरोप में 10 लोगों पर नामजद कार्रवाई की है.

नहीं मिली थी शूटिंग की परमिशन
एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया ने मामले के संबंध में कहा कि मुंबई से भोपाल जो टीम शूटिंग के लिए आई है, उसने एक स्थानीय शख्स वैभव सक्सेना के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे शूटिंग के लिए अब तक अनुमति नहीं मिली है. उसके बावजूद कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के फिल्म की शूटिंग की जा रही थी.

उन्होंने कहा कि वैभव सक्सेना के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. एमपी नगर पुलिस ने शूटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा शूटिंग में उपयोग गाड़ियां समेत सभी प्रकार के सामान जब्त कर लिए हैं. हालांकि जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था पुलिस ने उनके नाम दर्ज करने के बाद छोड़ दिया है.

सीएम शिवराज से निर्माता की मुलाकात
गौरतलब है कि इस सीरीज के निर्माता राजकुमार संतोषी (Rajkumar santoshi) ने 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल (sunny deol) भी थे.

एमपी में कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से शूटिंग बंद थी, लेकिन अब अनलॉक के बाद फिर से मध्य प्रदेश में रोल, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद करीब ढाई महीने से अधिक समय से बंद फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक सरकार ने हटा दी है. कुछ शर्तों के साथ कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.