मुंबई : करीब 13 साल बाद फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल 'भूल भुलैया 2' रिलीज होने के लिए तैयार हो रहा है. सीक्वल में अक्षय की जगह अब कार्तिक आर्यन ने ले ली है. सोमवार को फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया. कार्तिक ने खुद अपने फर्स्ट लुक की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.
-
Ghostbuster is all set to enter 🚪
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hare Ram Hare Ram 🎶
Hare Krishna Hare Ram 🎶 🤫 💀❤#Bhoolbhulaiyaa2 ✌🏻 pic.twitter.com/KjhSRuBfr2
">Ghostbuster is all set to enter 🚪
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 19, 2019
Hare Ram Hare Ram 🎶
Hare Krishna Hare Ram 🎶 🤫 💀❤#Bhoolbhulaiyaa2 ✌🏻 pic.twitter.com/KjhSRuBfr2Ghostbuster is all set to enter 🚪
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 19, 2019
Hare Ram Hare Ram 🎶
Hare Krishna Hare Ram 🎶 🤫 💀❤#Bhoolbhulaiyaa2 ✌🏻 pic.twitter.com/KjhSRuBfr2
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- 'भूतों को भगाने वाला पूरी तरह से अंदर जाने के लिए तैयार है. हरे राम हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम.' इंस्टाग्राम पर कार्तिक की इस तस्वीर को अभी तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
बॉलीवुड के स्टार्स अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा और परेश रावल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
आपको बता दें कि 'भूल भुलैया' फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इस बार निर्माताओं ने डायरेक्शन की जिम्मेदारी अनीस बज्मी को सौंपी है. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
यह फिल्म अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी. कार्तिक आर्यन के अपोजिट इस फिल्म में कौन एक्ट्रेस नजर आएगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. फिल्मी गलियारों में इस मूवी में दिशा पटानी को कास्ट किए जाने की खबरें हैं.
फिलहाल मेकर्स जल्द हिरोइन के नाम का खुलासा करने की बात कह रहे हैं. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन इस समय पति, पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. यह फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.