ETV Bharat / sitara

संजय लीला भंसाली सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे : पुलिस - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में संजय लीला भंसाली का बयान भी दर्ज किया जा चुका है. जिसमें खुलासा हुआ कि संजय अपनी चार फिल्मों में सुशांत को लेने की योजना बना रहे थे. साथ ही मुंबई पुलिस ने बताया कि सुशांत के घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. हालांकि उनके बिल्डिंग के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

bhansali was planning to take sushant singh rajput in 4 of his films says police
संजय लीला भंसाली सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे : पुलिस
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:27 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.

जिसके तहत पुलिस इस मामले में अभी तक 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. जिसमें निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है.

हाल ही में संजय ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया.

जिसके बाद मुंबई पुलिस अभिषेक त्रिमुखे डीसीपी (ज़ोन IX) ने कहा कि संजय अभिनेता को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे.

अभिषेक ने कहा, "संजय लीला भंसाली सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे. लेकिन तारीखों की कमी के कारण दूसरे एक्टर्स ने काम किया."

उन्होंने आगे बताया कि, "पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है, उनके घर पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा था. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है."

  • Police have taken in custody CCTV recordings of the building where Sushant Singh Rajput was staying. No CCTVs were installed at his house. Forensic report awaited: Abhishek Trimukhe DCP (Zone IX), Mumbai Police (file pic) pic.twitter.com/VUwbI81cXS

    — ANI (@ANI) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिमुखे ने कहा, "मुंबई पुलिस इस मामले में सभी डिटेल्स की बारीकी से जांच कर रही है."

पढ़ें : 'दिल बेचारा' ट्रेलर : सुशांत के इस डायलॉग ने फैंस को किया इमोशनल

गौरतलब है कि, सुशांत स‍िंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी. हालांकि उनके घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुशांते के इस ठोस कदम के बाद से पुलिस मामले की जांच कर उनके इस कदम के पीछे के कारण को जानने की कोशिश कर रही है.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.

जिसके तहत पुलिस इस मामले में अभी तक 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. जिसमें निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है.

हाल ही में संजय ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया.

जिसके बाद मुंबई पुलिस अभिषेक त्रिमुखे डीसीपी (ज़ोन IX) ने कहा कि संजय अभिनेता को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे.

अभिषेक ने कहा, "संजय लीला भंसाली सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे. लेकिन तारीखों की कमी के कारण दूसरे एक्टर्स ने काम किया."

उन्होंने आगे बताया कि, "पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है, उनके घर पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा था. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है."

  • Police have taken in custody CCTV recordings of the building where Sushant Singh Rajput was staying. No CCTVs were installed at his house. Forensic report awaited: Abhishek Trimukhe DCP (Zone IX), Mumbai Police (file pic) pic.twitter.com/VUwbI81cXS

    — ANI (@ANI) July 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिमुखे ने कहा, "मुंबई पुलिस इस मामले में सभी डिटेल्स की बारीकी से जांच कर रही है."

पढ़ें : 'दिल बेचारा' ट्रेलर : सुशांत के इस डायलॉग ने फैंस को किया इमोशनल

गौरतलब है कि, सुशांत स‍िंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी. हालांकि उनके घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुशांते के इस ठोस कदम के बाद से पुलिस मामले की जांच कर उनके इस कदम के पीछे के कारण को जानने की कोशिश कर रही है.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.