हैदराबाद : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर देर-सवेर रिलीज हो ही गया है. सिनेमाघरों के खुलने का ऐलान होने के बाद अक्षय की मच अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग पर स्टारकास्ट अक्षय कुमार और वाणी कपूर (Vani Kapoor) बीते मंगलवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. यहां, भव्य रूप से फिल्म का ट्रेलर पूरी टीम के साथ लॉन्च किया गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं, अक्षय कुमार ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग साझा की है. अक्षय ने अपने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. अक्षय ने पोस्टर शेयर कर लिखा, 'बिग स्क्रीन का जादू एक बार फिर लेकर आ रहा हूं बेल बॉटम के साथ.' इसके साथ उन्होंने पूरी टीम को भी टैग किया.'
ये भी पढ़ें : सोनू सूद के सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' का First Look, दमदार लगा रहा एक्टर का लुक
बता दें, अक्षय कुमार के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार और रिलीज की तारीख के बारे में अपने फैंस को बताया था. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'तेज याददाश्त, नेशनल लेवल शतरंज खिलाड़ी, गाना सिखाता है, हिंदी, इंग्लिश, जर्मन बोल और लिख लेता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, फिल्म साल 1984 की एक प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, जैकी भगनानी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO : सारा अली खान की कटी नाक, बोलीं- सॉरी अम्मा, अब्बा