मुंबई : एक्टर जॉन अब्राहम हिंदी सिनेमा में कुछ समय से पेट्रियोटिक फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. अभिनेता इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाटला हाउस' को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं अब जॉन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म की शूटिंग के दौरान के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं.
जॉन ने बताया कि फिल्म का सब्जेक्ट संवेदनशील था. फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं था बल्कि इमोशन भी था. फिल्म के इमोशनल पार्ट को भी समझने की जरूरत है. निखिल आडवाणी ने शानदार काम किया है. शेयर किए गए वीडियोज में फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं जिसमें खतरनाक स्टंट शामिल हैं साथ ही किस आइडियोलॉजी, एप्रोच और एफर्ट्स के साथ इन सीन्स की शूटिंग हुई है ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज होगी. दोनों फिल्मों के क्लैश के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा- ''ईमानदारी से बताऊं तो अगर कॉन्ट्रोवर्सी होने की संभावना होती तो मैं जरूर क्रिएट करता. मगर मैं और अक्षय अच्छे दोस्त हैं. हम मिलते रहते हैं. हमनें हाल ही में चैट के थ्रू बात भी की है. हम दोनों को एक ही दिन फिल्म के रिलीज होने में कोई दिक्कत नहीं है.''
फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में जॉन के अलावा फिल्म में रवि किशन और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने किया है. इससे पहले भी जॉन, सत्यमेव जयते और परमाणु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं जो देशभक्ति से जुड़ी हुई थी.