ETV Bharat / sitara

'बार्ड ऑफ बल्ड' टीजर आउटः एसआरके ने की इमरान की तफ्तीश!

शाहरूख खान, जिन्होंने नेटफ्लिक्स के अपकमिंग थ्रिलर 'बार्ड ऑफ बल्ड' के लिए प्रोड्यूसर की टोपी पहनी है, अब सीरीज को मजेदार लेकिन अलग तरीके से प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं.

bob
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:58 PM IST

मुंबईः मेगास्टार किंग खान जो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में सिल्वर स्क्रीन को चमकाते हुए नजर आए थे, उनके नाम का इंटरनेट पर एक बार फिर हल्ला है क्योंकि नेटफ्लिक्स की इमरान हाश्मी स्टारर अपकमिंग थ्रिलर 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर लॉन्च हुआ है.


बिलाल सिद्दीकी की फेमस किताब पर आधारित सीरीज को प्रोड्यूस कर रहा है किंग खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट.

बॉलीवुड के बादशाह जो कि क्रिमिनल मूड में नजर आ रहे हैं, मर्डर 2 के स्टार से एक अंधेरी जगह पर जो कमोबेश इंट्रेगेश्न रूम लगता है, 'नॉक-नॉक कोई है', करते हुए सवाल करते हैं.

पढे़ं- "ब्रेड ऑफ ब्लड" में इमरान हाशमी आएंगे नजर, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर होगा

जल्दी ही इमरान का चेहरा सामने आता है, शाहरूख अभिनेता को प्रभावित करते हुए नजर आते हैं और बर्फ तोड़कर खुद को इंट्रोड्यूस करते हैं.

कुछ सवालों के बाद, इमरान, जो कि रॉ एजेंट का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जिनका नाम एडोनिस है, स्मार्टली किंग खान के गैजेट्स रिप्लेस कर देते हैं.

किंग खान खुद को हथकड़ी में बंधा हुआ भी पाते हैं जो कि पहले इमरान के हाथों में थी.

आखिर में, देवदास एक्टर यह बताते हैं कि उन्हें इमरान की पहचान पता करने के लिए मजबूर किया गया था. जिसके जवाब में इमरान कहते हैं, 'मैं बार्ड ऑफ ब्लड हूं'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रिभू दासगुप्ता द्वारा डायरेक्टेड आठ एपिसोड्स की सीरीज हिंदी, उर्दू, इंग्लिश और अन्य भाषाओं में दुनिया भर में स्ट्रीम होगी. सीरीज 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को तैयार है.

मुंबईः मेगास्टार किंग खान जो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में सिल्वर स्क्रीन को चमकाते हुए नजर आए थे, उनके नाम का इंटरनेट पर एक बार फिर हल्ला है क्योंकि नेटफ्लिक्स की इमरान हाश्मी स्टारर अपकमिंग थ्रिलर 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर लॉन्च हुआ है.


बिलाल सिद्दीकी की फेमस किताब पर आधारित सीरीज को प्रोड्यूस कर रहा है किंग खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट.

बॉलीवुड के बादशाह जो कि क्रिमिनल मूड में नजर आ रहे हैं, मर्डर 2 के स्टार से एक अंधेरी जगह पर जो कमोबेश इंट्रेगेश्न रूम लगता है, 'नॉक-नॉक कोई है', करते हुए सवाल करते हैं.

पढे़ं- "ब्रेड ऑफ ब्लड" में इमरान हाशमी आएंगे नजर, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर होगा

जल्दी ही इमरान का चेहरा सामने आता है, शाहरूख अभिनेता को प्रभावित करते हुए नजर आते हैं और बर्फ तोड़कर खुद को इंट्रोड्यूस करते हैं.

कुछ सवालों के बाद, इमरान, जो कि रॉ एजेंट का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जिनका नाम एडोनिस है, स्मार्टली किंग खान के गैजेट्स रिप्लेस कर देते हैं.

किंग खान खुद को हथकड़ी में बंधा हुआ भी पाते हैं जो कि पहले इमरान के हाथों में थी.

आखिर में, देवदास एक्टर यह बताते हैं कि उन्हें इमरान की पहचान पता करने के लिए मजबूर किया गया था. जिसके जवाब में इमरान कहते हैं, 'मैं बार्ड ऑफ ब्लड हूं'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रिभू दासगुप्ता द्वारा डायरेक्टेड आठ एपिसोड्स की सीरीज हिंदी, उर्दू, इंग्लिश और अन्य भाषाओं में दुनिया भर में स्ट्रीम होगी. सीरीज 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को तैयार है.
Intro:Body:

'बार्ड ऑफ बल्ड' टीजर आउटः एसआरके ने की इमरान की तफ्तीश!

मुंबईः मेगास्टार किंग खान जो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में सिल्वर स्क्रीन को चमकाते हुए नजर आए थे, उनके नाम का इंटरनेट पर एक बार फिर हल्ला है क्योंकि नेटफ्लिक्स की इमरान हाश्मी स्टारर अपकमिंग थ्रिलर 'बार्ड ऑफ ब्लड' का टीजर लॉन्च हुआ है.

बिलाल सिद्दीकी की फेमस किताब पर आधारित सीरीज को प्रोड्यूस कर रहा है किंग खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट.

बॉलीवुड के बादशाह जो कि क्रिमिनल मूड में नजर आ रहे हैं, मर्डर 2 के स्टार से एक अंधेरी जगह पर जो कमोबेश इंट्रेगेश्न रूम लगता है, 'नॉक-नॉक कोई है', करते हुए सवाल करते हैं.

जल्दी ही इमरान का चेहरा सामने आता है, शाहरूख अभिनेता को प्रभावित करते हुए नजर आते हैं और बर्फ तोड़कर खुद को इंट्रोड्यूस करते हैं.

कुछ सवालों के बाद, इमरान, जो कि रॉ एजेंट का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जिनका नाम एडोनिस है, स्मार्टली किंग खान के गैजेट्स रिप्लेस कर देते हैं.

किंग खान खुद को हथकड़ी में बंधा हुआ भी पाते हैं जो कि पहले इमरान के हाथों में थी.

आखिर में, देवदास एक्टर यह बताते हैं कि उन्हें इमरान की पहचान पता करने के लिए मजबूर किया गया था. जिसके जवाब में इमरान कहते हैं, 'मैं बार्ड ऑफ ब्लड हूं'.

रिभू दासगुप्ता द्वारा डायरेक्टेड आठ एपिसोड्स की सीरीज हिंदी, उर्दू, इंग्लिश और अन्य भाषाओं में दुनिया भर में स्ट्रीम होगी. सीरीज 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को तैयार है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.