हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के पार्श्व गायक बप्पी लाहिड़ी अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 15 फरवरी की रात 11.45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली थी. बप्पी दा के निधन पर उनके दामाद गोबिंद बंसल ने 15 फरवरी की रात को क्या-क्या हुआ था, इस बारे में बताया है. बप्पी दा के दामाद ने बताया कि डिनर करने के बाद आधे घंटे के अंदर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
बप्पी दा के दामाद गोविंद बंसल ने बताया, 'ये दिन हमारे लिए बहुत ही दुखदायी है, दादा ने पूरे देश का मनोरंजन किया और हर कोई उनसे प्यार करता है'.
बप्पी दा के निधन पर गोबिंद बंसल ने बताया, 'वह तीन हफ्तों से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती रहे थे, लेकिन डिस्चार्ज होकर वह घर लौटे, 15 फरवरी की रात 8:30 और 9 बजे के बीच उन्होंने डिनर किया था, लेकिन खाना खाने के आधे घंटे के अंदर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उनकी पल्स रेट गिरने लगी, उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे और रात 11:44 बजे डॉक्टर ने हमें उनके निधन की खबर दी'.
बता दें, बप्पी दा ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बप्पी दा का बुधवार को निधन हुआ था और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. बप्पी लाहिड़ी के इकलौते बेटे बप्पा लाहिड़ी ने पिता को मुखाग्नि दी.
बता दें, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी फिल्मों के लिए लाहिड़ी ने जो गाने दिए उन्हें दशकों बाद भी याद किया जाता है.
अभिनेता ने लिखा, 'असाधारण प्रतिभा के धनी संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरी फिल्मों में उनके गाने हमेशा जीवित रहेंगे. इस आधुनिक युग में भी उन्हें बजाया जाता है'.
ये भी पढे़ं : बप्पी लाहिड़ी पहनते थे जो सोना, जानिए उसका क्या होगा और किसे मिलेगा