मुंबई : आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' के सीक्वल बनने की घोषणा के बाद सबके दिमाग में बस एक ही ख्याल आया कि लीड रोल में कौन सा स्टार नजर आएगा.
आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हो गया. जी हां, 'बधाई हो' के सीक्वल में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.
उन्होंने भूमि और राजकुमार राव की एक तस्वीर साझा की और उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'बधाई दो में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर...हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित...जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित...जून 2020 से शुरू होती है...2021 रिलीज़.'
-
IT'S OFFICIAL... #RajkummarRao and #BhumiPednekar in #BadhaaiDo... Will take the franchise #BadhaaiHo forward... Directed by Harshavardhan Kulkarni... Produced by Junglee Pictures... Starts June 2020... 2021 release. pic.twitter.com/6qFC6qKC8f
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IT'S OFFICIAL... #RajkummarRao and #BhumiPednekar in #BadhaaiDo... Will take the franchise #BadhaaiHo forward... Directed by Harshavardhan Kulkarni... Produced by Junglee Pictures... Starts June 2020... 2021 release. pic.twitter.com/6qFC6qKC8f
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2020IT'S OFFICIAL... #RajkummarRao and #BhumiPednekar in #BadhaaiDo... Will take the franchise #BadhaaiHo forward... Directed by Harshavardhan Kulkarni... Produced by Junglee Pictures... Starts June 2020... 2021 release. pic.twitter.com/6qFC6qKC8f
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2020
फिल्म 'बधाई हो' की सीक्वेल का नाम 'बधाई दो' है. फिल्म 'बधाई दो' का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी करेंगे. जो इससे पहले अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस के लिए 2015 में 'हंटर' फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
पढ़ें : शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को किया सार्वजनिक
खबरों के अनुसार यह भी एक पारिवारिक कॉमेडी होगी और एक ऐसे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी जिसमें मस्ती और मजाक तो होगा, लेकिन यह रिश्ता थोड़ा अटपटा भी होगा.
बता दें, 'बधाई हो' को आयुष्मान खुराना के करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है. इस फिल्म में उनकी अदाकारी तो लाजवाब थी ही, फिल्म की थीम को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म के सहकलाकार भी गजब के साबित हुए थे. गजराज राव, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी के काम को खूब सराहा गया था. आलम ये हो चला था कि इन तीनों कलाकारों को कई अवॉर्ड मिले थे.
वहीं बात करें भूमि पेडनेकर की तो अभिनेत्री का बीता साल काफी अच्छा गया है और इस साल भी उनके पास कुछ दमदार फिल्में कतार में हैं.