ETV Bharat / sitara

डार्क कैरेक्टर करना हमेशा ही मुश्किल होता हैः बिपाशा - deepika padukone

मल्टीस्टारर फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' के पूरे हो चुके हैं 11 साल. इस मौके पर फिल्म की लीड में शामिल बोल्ड एंड गॉर्जियस अभिनेत्री बिपाशा ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

bipasha
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:00 AM IST

मुंबईः एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने कहा कि डार्क या दोषपूर्ण कैरेक्टर्स प्ले करना हमेशा ही चैलेंजिंग होता है.


बिपाशा फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में फीचर्ड हुईं थीं, जिसे गुरूवार को रिलीज हुए आज पूरे 11 साल हो गए हैं और अभिनेत्री ने कहा कि यह रोल प्ले करना टफ था. फिल्म में बिपाशा स्मॉलटाउन गर्ल हैं जो मुंबई में फिल्मस्टार बनने के लिए सभी मुश्किलों से लड़ती है, जिसमें रनबीर कपूर, दीपिका पादूकोण और मिनीशा लांबा भी शामिल थे.

पढ़ें- बिपाशा की बहन विजेयता बनी दुल्हन, करण संग रचाई शादी

बिपाशा ने कहा, "(यह) प्ले करने के लिए टफ कैरेक्टर था. मेरे लिए हमेशा सोचा जाता है कि मैं डार्क कैरेक्टर प्ले करूं लेकिन त्रुटिपूर्ण कैरेक्टर प्ले करना हमेशा मुश्किल होता है. मैं बतौर एक्टर इसे एन्जॉय करता हूं. जब यह कैरेक्टर मेरी रियल जिंदगी और रियल मी से काफी दूर है. तब कैरेक्टर और मजेदार बन जाता है."अभिनेत्री ने मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली लड़की राधिका का कैरेक्टर प्ले किया था, जो बाद में अपना नाम श्रिया रखती है और अपने करियर में बहुत कामयाब होती है.'बचना ऐ हसीनों', 2008 की आठवीं हाइहेस्ट-ग्रोसिंग फिल्म थी.

मुंबईः एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने कहा कि डार्क या दोषपूर्ण कैरेक्टर्स प्ले करना हमेशा ही चैलेंजिंग होता है.


बिपाशा फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में फीचर्ड हुईं थीं, जिसे गुरूवार को रिलीज हुए आज पूरे 11 साल हो गए हैं और अभिनेत्री ने कहा कि यह रोल प्ले करना टफ था. फिल्म में बिपाशा स्मॉलटाउन गर्ल हैं जो मुंबई में फिल्मस्टार बनने के लिए सभी मुश्किलों से लड़ती है, जिसमें रनबीर कपूर, दीपिका पादूकोण और मिनीशा लांबा भी शामिल थे.

पढ़ें- बिपाशा की बहन विजेयता बनी दुल्हन, करण संग रचाई शादी

बिपाशा ने कहा, "(यह) प्ले करने के लिए टफ कैरेक्टर था. मेरे लिए हमेशा सोचा जाता है कि मैं डार्क कैरेक्टर प्ले करूं लेकिन त्रुटिपूर्ण कैरेक्टर प्ले करना हमेशा मुश्किल होता है. मैं बतौर एक्टर इसे एन्जॉय करता हूं. जब यह कैरेक्टर मेरी रियल जिंदगी और रियल मी से काफी दूर है. तब कैरेक्टर और मजेदार बन जाता है."अभिनेत्री ने मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली लड़की राधिका का कैरेक्टर प्ले किया था, जो बाद में अपना नाम श्रिया रखती है और अपने करियर में बहुत कामयाब होती है.'बचना ऐ हसीनों', 2008 की आठवीं हाइहेस्ट-ग्रोसिंग फिल्म थी.
Intro:Body:



डार्क कैरेक्टर करना हमेशा ही मुश्किल होता हैः बिपाशा

मुंबईः एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने कहा कि डार्क या दोषपूर्ण कैरेक्टर्स प्ले करना हमेशा ही चैलेंजिंग होता है.

बिपाशा फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में फीचर्ड हुईं थीं, जिसे गुरूवार को रिलीज हुए आज पूरे 11 साल हो गए हैं और अभिनेत्री ने कहा कि यह रोल प्ले करना टफ था. फिल्म में बिपाशा स्मॉलटाउन गर्ल हैं जो मुंबई में फिल्मस्टार बनने के लिए सभी मुश्किलों से लड़ती है, जिसमें रनबीर कपूर, दीपिका पादूकोण और मिनीशा लांबा भी शामिल थे.

बिपाशा ने कहा, "(यह) प्ले करने के लिए टफ कैरेक्टर था. मेरे लिए हमेशा सोचा जाता है कि मैं डार्क कैरेक्टर प्ले करूं लेकिन त्रुटिपूर्ण कैरेक्टर प्ले करना हमेशा मुश्किल होता है. मैं बतौर एक्टर इसे एन्जॉय करता हूं. जब यह कैरेक्टर मेरी रियल जिंदगी और रियल मी से काफी दूर है. तब कैरेक्टर और मजेदार बन जाता है."

अभिनेत्री ने मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली लड़की राधिका का कैरेक्टर प्ले किया था, जो बाद में अपना नाम श्रिया रखती है और अपने करियर में बहुत कामयाब होती है.

'बचना ऐ हसीनों', 2008 की आठवीं हाइहेस्ट-ग्रोसिंग फिल्म थी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.