ETV Bharat / sitara

सड़क हादसे में घायल 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव का आया हेल्थ अपडेट - बसपन का प्यार

मशहूर रैपर बादशाह ने ट्वीट के जरिए सहदेव की हालत के बारे में बताया है. गौरतलब है कि हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ. हादसे में जख्मी सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया था

sahdev
सहदेव
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:40 PM IST

हैदराबाद : बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सड़क हादसे में घायल सहदेव का हेल्थ अपडेट (Sahdev Health Update) आ गया है. मशहूर रैपर बादशाह ने एक ट्वीट के जरिए सहदेव की हालत के बारे में बताया है. गौरतलब है कि एक सड़क हादसे में सहदेव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हादसे के बाद सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

  • Sahdev is better now and has regained consciousness. Will go to Raipur to see a good neurosurgeon. Thank you for your prayers 🙏🙏

    — BADSHAH (@Its_Badshah) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर रैपर बादशाह ने सहदेव का हेल्थ अपडेट देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सहदेव पहले से अच्छा महसूस कर रहा है और वह होश में आ रहा है, अब रायपुर जाएंगे और एक अच्छे न्यूरोसर्जन की तलाश करेंगे, आपकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया'.

बता दें, बादशाह ने हादसे के बाद भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सहदेव के परिवार और उनके दोस्तों के संपर्क में हूं, वह बेहोश हैं और अस्पताल ले जाए जा रहे हैं, मैं भी उनके साथ हूं, आपकी दुआओं की जरूरत है'.

गौरतलब है कि सहदेव का इस साल सोशल मीडिया पर 'बचपन का प्यार' वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद रैपर और पंजाबी सिंगर बादशाह ने सिंगर आस्था गिल और सहदेव के साथ मिलकर मॉडर्न लुक बचपन का प्यार सॉन्ग रिलीज किया था. इस गाने से भी सहदेव को बहुत प्यार मिला था.

कैसे हुए हादसा

बता दें, मंगलवार की शाम सहदेव दिरदो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार सहदेव दिरदो घायल हो गए. सड़क हादसे में सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढे़ं : 'बचपन का प्यार' फेम Sahdev सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

हैदराबाद : बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सड़क हादसे में घायल सहदेव का हेल्थ अपडेट (Sahdev Health Update) आ गया है. मशहूर रैपर बादशाह ने एक ट्वीट के जरिए सहदेव की हालत के बारे में बताया है. गौरतलब है कि एक सड़क हादसे में सहदेव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हादसे के बाद सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

  • Sahdev is better now and has regained consciousness. Will go to Raipur to see a good neurosurgeon. Thank you for your prayers 🙏🙏

    — BADSHAH (@Its_Badshah) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर रैपर बादशाह ने सहदेव का हेल्थ अपडेट देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सहदेव पहले से अच्छा महसूस कर रहा है और वह होश में आ रहा है, अब रायपुर जाएंगे और एक अच्छे न्यूरोसर्जन की तलाश करेंगे, आपकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया'.

बता दें, बादशाह ने हादसे के बाद भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सहदेव के परिवार और उनके दोस्तों के संपर्क में हूं, वह बेहोश हैं और अस्पताल ले जाए जा रहे हैं, मैं भी उनके साथ हूं, आपकी दुआओं की जरूरत है'.

गौरतलब है कि सहदेव का इस साल सोशल मीडिया पर 'बचपन का प्यार' वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद रैपर और पंजाबी सिंगर बादशाह ने सिंगर आस्था गिल और सहदेव के साथ मिलकर मॉडर्न लुक बचपन का प्यार सॉन्ग रिलीज किया था. इस गाने से भी सहदेव को बहुत प्यार मिला था.

कैसे हुए हादसा

बता दें, मंगलवार की शाम सहदेव दिरदो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार सहदेव दिरदो घायल हो गए. सड़क हादसे में सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढे़ं : 'बचपन का प्यार' फेम Sahdev सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.