जयपुर: गुलाबी नगरी में इंस्पारस इवेंट द्वारा 9 फरवरी को शिप्रापथ ग्राउंड में एक म्यूजिकल चैरिटी कंसर्ट का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें मशहूर सिंगर बी प्राक अपनी सिंगिंग परफॉर्मेंस से जादू बिखेरेंगे. इससे पहले आयोजकों ने पोस्टर लॉन्च कर इवेंट के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गरीब व बेसहारा महिलाओं के लिए फंड जुटाना और साक्षरता दर को बढ़ावा देना इसका मकसद है. साथ ही इसके लिए लोगों को जागरूक करना और नॉन प्रॉफिट मॉडल पर कार्य करना है.
पोस्टर लॉन्च के दौरान संस्थान के डायरेक्टर हेमेंद्र सिंह मेवाड़ और सिंगर एंड डायरेक्टर शरबमान ने बताया कि इस इवेंट को चार चरणों में कंप्लीट किया जाएगा.
जिसमें पहले राउंड में डांस इंडिया डांस विनर 2019 अनरियल क्रू ग्रुप की डांस परफॉर्मेंस और चित्रलेखा सेन की सिंगिंग परफॉर्मेंस है.
पढ़ें- Exclusive Interview: कबीर खान ने ईटीवी भारत से साझा की 'द फॉरगॉटन आर्मी' से जुड़ी खास बातें
वहीं दूसरे राउंड में अपने-अपने क्षेत्र की सक्सेसफुल महिलाओं का इंटरएक्टिव सेशन व गिल गोल्डी और हैरी मिर्जा की सिंगिंग परफॉर्मेंस होगी.
इवेंट के तीसरे राउंड में इसरो व अन्य संस्थान के साइंटिस्ट का एनर्जी सेविंग टॉक सेशन व अनरियल क्रू की सेकंड डांस परफॉर्मेंस और सबसे अंतिम व चौथे चरण में मोस्ट प्रॉमिसिंग व वर्सटाइल आर्टिस्ट बी प्राक की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी.
इस इवेंट का मकसद साक्षरता दर को बढ़ाने के साथ गरीब व बेसहारा महिलाओं के लिए फंड इकट्ठा करना है. साथ ही इसके लिए आम जनता को जागरूक करना है. ताकि वो भी इनकी मदद के लिए बढ़ चढ़कर आगे आए.