ETV Bharat / sitara

आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' पहुंची हॉंग कॉंग - आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' इंडियन ऑडियंस का दिल और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदाक कमाई करने के बाद फिल्म अब हॉंग कॉंग में रिलीज होने जा रही है.

Ayushmann's Dream Girl heads to Hong Kong
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 3:16 PM IST

मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 5 दिसंबर को हॉंग कॉंग में रिलीज होने वाली है.


जी स्टूडियोज इंटरनेशनल, जो फिल्म को ग्लोबली डिस्ट्रिब्यूट कर रही है, ने फिल्म को हॉंग कॉंग में रिलीज करने के लिए एमएम2 के साथ पार्टनरशिप की है.

पढ़ें- 'बाला' बनीं सऊदी अरब में रिलीज होने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म!


'ड्रीम गर्ल' में, आयुष्मान खुराना ने लड़की की आवाज निकालने वाले आदमी का कैरेक्टर किया है जो कि लड़की की आवाज में पूरे शहर के लोगों से बात करता है और सब उसके दीवाने हो जाते हैं. राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस किया था एकता कपूर ने और फिल्म में नुशरत भरूचा और अन्नू कपूर भी लीड रोल्स में थे.


जी की ग्लोबल हेड ने फिल्म के हॉंग कॉंग में रिलीज होने के बारे में बात करते हुए कहा, 'ड्रीम गर्ल की मजेदार कहानी सीमाओं से परे हैं.. फिल्म साल की सबसे बड़ी एनटरटेनर के तौर पर सामने आई है और हमें ऐसी फिल्मों को सीमा पार पेश करने में हमेशा खुशी होती है.'

मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 5 दिसंबर को हॉंग कॉंग में रिलीज होने वाली है.


जी स्टूडियोज इंटरनेशनल, जो फिल्म को ग्लोबली डिस्ट्रिब्यूट कर रही है, ने फिल्म को हॉंग कॉंग में रिलीज करने के लिए एमएम2 के साथ पार्टनरशिप की है.

पढ़ें- 'बाला' बनीं सऊदी अरब में रिलीज होने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म!


'ड्रीम गर्ल' में, आयुष्मान खुराना ने लड़की की आवाज निकालने वाले आदमी का कैरेक्टर किया है जो कि लड़की की आवाज में पूरे शहर के लोगों से बात करता है और सब उसके दीवाने हो जाते हैं. राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस किया था एकता कपूर ने और फिल्म में नुशरत भरूचा और अन्नू कपूर भी लीड रोल्स में थे.


जी की ग्लोबल हेड ने फिल्म के हॉंग कॉंग में रिलीज होने के बारे में बात करते हुए कहा, 'ड्रीम गर्ल की मजेदार कहानी सीमाओं से परे हैं.. फिल्म साल की सबसे बड़ी एनटरटेनर के तौर पर सामने आई है और हमें ऐसी फिल्मों को सीमा पार पेश करने में हमेशा खुशी होती है.'

Intro:Body:

आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' पहुंची हॉंक कॉंग

मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 5 दिसंबर को हॉंक कॉंग में रिलीज होने वाली है.

जी स्टूडियोज इंटरनेशनल, जो फिल्म को ग्लोबली डिस्ट्रिब्यूट कर रही है, ने फिल्म को हॉंक कॉंग में रिलीज करने के लिए एमएम2 के साथ पार्टनरशिप की है.

'ड्रीम गर्ल' में, आयुष्मान खुराना ने लड़की की आवाज निकालने वाले आदमी का कैरेक्टर किया है जो कि लड़की की आवाज में पूरे शहर के लोगों से बात करता है और सब उसके दीवाने हो जाते हैं. राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस किया था एकता कपूर ने और फिल्म में नुशरत भरूचा और अन्नू कपूर भी लीड रोल्स में थे.

जी की ग्लोबल हेड ने फिल्म के हॉंक कॉंग में रिलीज होने के बारे में बात करते हुए कहा, 'ड्रीम गर्ल की मजेदार कहानी सीमाओं से परे हैं.. फिल्म साल की सबसे बड़ी एनटरटेनर के तौर पर सामने आई है और हमें ऐसी फिल्मों को सीमा पार पेश करने में हमेशा खुशी होती है.'


Conclusion:
Last Updated : Nov 14, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.