ETV Bharat / sitara

'बाला' का नया गाना 'प्यार तो था' रिलीज, रोते दिखे आयुष्मान - bala new song pyar to tha out now

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' का एक नया गाना रिलीज हो गया है. जिसका टाइटल 'प्यार तो था' है. इस गाने की रिलीज की जानकारी आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 2:01 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'बाला' का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसका टीजर कल ही आउट हुआ था. गाने के लिंक को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस नए गाने में आयुष्मान को दोनों लीड एक्ट्रेस - यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के बारे में सोचते हुए दिखाया गया है. गाने की शुरूआत 'बाला का सैड सॉन्ग' टाइटल से होता है. अभिनेता दोनों के साथ बिताए हुए पलों के बारे में सोचते हैं और आखिरी में रोने लगते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'बाला' का नया टीजर आउट, आयुष्मान खुराना का हुआ 'आइडेंटिटी लॉस'!

इस गाने को जुबीन नॉटियाल और असीस कौर ने गाया है. सचिन जिगर ने कंपोज किया है. 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी ब्लॉकबस्टर में काम करने के बाद आयुष्मान तीसरी बार भूमि के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बीच, 2012 की रिलीज 'विक्की डोनर' के बाद आयुष्मान एक बार फिर से यामी गौतम के साथ नजर आएंगे

फिल्म का कल एक टीजर भी आया था. जिसमें आयुष्मान अपने बालों के झड़ने की परेशानी के कारण आपनी पहचान खोते जा रहे हैं. फिल्म के नए रोचक टीजर में 'बाला' बने आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन की पीड़ा को बयान कर रहे हैं. टीजर की शुरुआत आईटी कंपनी में प्रेजेंटर की भर्ती से होती है जिसमें आयुष्मान के गंजेपन की वजह से उन्हें सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है.

उन्हें बोला जाता है, 'इस काम के लिए हमें यंग लोगों की जरूरत है', जिस पर आयुष्मान बोलते हैं, 'यंग ही तो हैं हम.'

आपको बता दें कि आयुष्मान ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी थी. फिल्म अब 7 को नहीं बल्कि एक दिन आगे 8 नवंबर को रिलीज होगी. साथ ही इस फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला, जावेद जावेरी, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी सहित एक कई कलाकारों को देखा जाएगा.

स्त्री निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया है. फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'बाला' का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसका टीजर कल ही आउट हुआ था. गाने के लिंक को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस नए गाने में आयुष्मान को दोनों लीड एक्ट्रेस - यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के बारे में सोचते हुए दिखाया गया है. गाने की शुरूआत 'बाला का सैड सॉन्ग' टाइटल से होता है. अभिनेता दोनों के साथ बिताए हुए पलों के बारे में सोचते हैं और आखिरी में रोने लगते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'बाला' का नया टीजर आउट, आयुष्मान खुराना का हुआ 'आइडेंटिटी लॉस'!

इस गाने को जुबीन नॉटियाल और असीस कौर ने गाया है. सचिन जिगर ने कंपोज किया है. 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी ब्लॉकबस्टर में काम करने के बाद आयुष्मान तीसरी बार भूमि के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बीच, 2012 की रिलीज 'विक्की डोनर' के बाद आयुष्मान एक बार फिर से यामी गौतम के साथ नजर आएंगे

फिल्म का कल एक टीजर भी आया था. जिसमें आयुष्मान अपने बालों के झड़ने की परेशानी के कारण आपनी पहचान खोते जा रहे हैं. फिल्म के नए रोचक टीजर में 'बाला' बने आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन की पीड़ा को बयान कर रहे हैं. टीजर की शुरुआत आईटी कंपनी में प्रेजेंटर की भर्ती से होती है जिसमें आयुष्मान के गंजेपन की वजह से उन्हें सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है.

उन्हें बोला जाता है, 'इस काम के लिए हमें यंग लोगों की जरूरत है', जिस पर आयुष्मान बोलते हैं, 'यंग ही तो हैं हम.'

आपको बता दें कि आयुष्मान ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी थी. फिल्म अब 7 को नहीं बल्कि एक दिन आगे 8 नवंबर को रिलीज होगी. साथ ही इस फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला, जावेद जावेरी, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी सहित एक कई कलाकारों को देखा जाएगा.

स्त्री निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया है. फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Intro:Body:

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'बाला' का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसका टीजर कल ही आउट हुआ था. गाने के लिंक को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

इस नए गाने में आयुष्मान को दोनों लीड एक्ट्रेस - यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के बारे में सोचते हुए दिखाया गया है. गाने की शुरूआत 'बाला का सैड सॉन्ग' टाइटल से होता है. अभिनेता दोनों के साथ बिताए हुए पलों के बारे में सोचते हैं और आखिरी में रोने लगते हैं.

इस गाने को जुबीन नॉटियाल और असीस कौर ने गाया है. सचिन जिगर ने कंपोज किया है.

'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी ब्लॉकबस्टर में काम करने के बाद आयुष्मान तीसरी बार भूमि के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बीच, 2012 की रिलीज 'विक्की डोनर' के बाद आयुष्मान एक बार फिर से यामी गौतम के साथ नजर आएंगे.

फिल्म का कल एक टीजर भी आया था. जिसमें आयुष्मान अपने बालों के झड़ने की परेशानी के कारण आपनी पहचान खोते जा रहे हैं.

फिल्म के नए रोचक टीजर में 'बाला' बने आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन की पीड़ा को बयान कर रहे हैं. टीजर की शुरुआत आईटी कंपनी में प्रेजेंटर की भर्ती से होती है जिसमें आयुष्मान के गंजेपन की वजह से उन्हें सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है.

उन्हें बोला जाता है, 'इस काम के लिए हमें यंग लोगों की जरूरत है', जिस पर आयुष्मान बोलते हैं, 'यंग ही तो हैं हम.'

आपको बता दें कि आयुष्मान ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी दी थी. फिल्म अब 7 को नहीं बल्कि एक दिन आगे 8 नवंबर को रिलीज होगी.

साथ ही इस फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला, जावेद जावेरी, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी सहित एक कई कलाकारों को देखा जाएगा.

स्त्री निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया है. फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.