ETV Bharat / sitara

मदर्स डे पर सभी माओं को एक गीत समर्पित करेंगे आयुष्मान खुराना - Ayushmann ready with song tribute for all moms on mothers day

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मदर्स डे के खास मौके के लिए सभी माओं को एक गीत समर्पित करेंगे. जिसका टाइटल 'मां' है. गाने को रोचक कोहली ने कम्पोज किया है और गुरप्रीत सैनी ने लिखा है. कल सभी के सामने अभिनेता इस गीत को लाएंगे.

Ayushmann ready with song tribute for all moms on mothers day
मदर्स डे पर सभी माओं को एक गीत समर्पित करेंगे अभिनेता आयुष्मान
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:36 PM IST

मुंबई : रविवार यानी कि कल मदर्स डे है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सभी मांओ को एक गीत समर्पित करेंगे, जिसका शीर्षक 'मां' है.

आयुष्मान कहते हैं, "हालांकि हर एक दिन को मातृ दिवस कहा जाना चाहिए, लेकिन अपने बच्चों के प्रति उनके निस्वार्थ प्रेम व बलिदान को देखते हुए हम उनके लिए खास तौर पर समर्पित इस दिन का जश्न मना सकते हैं. इस मदर्स डे मैं एक खास गाना पोस्ट करूंगा, जिसका शीर्षक मां है, जो हमारी तरफ से हर मां को समर्पित है. मातृत्व की भावना ने मुझे हमेशा आश्चर्यचकित किया है और मैं हमेशा हमारी रक्षा व देखभाल करने वाली शक्ति की प्रशंसा में इस गीत को विनम्रतापूर्वक गाऊंगा."

रोचक कोहली ने इसे कम्पोज किया है और गुरप्रीत सैनी ने इसे लिखा है.

आयुष्मान इनके बारे में कहते हैं, "मैं अपने प्यारे दोस्त रोचक के साथ जुड़ा हूं, जिसने इस खूबसूरत गीत को कम्पोज किया है, जो मांओ के लिए है. रोचक और मैं साथ में मिलकर इसे गाएंगे. सभी माताओं के लिए इस गाने को गाना मेरे लिएसम्माननीय है, जो निरंतर निस्वार्थ भाव से हमारी जिंदगी और दुनिया कोसंवारती हैं."

पढ़ें- Birthday special : असली 'कबीर सिंह' विजय देवरकोंडा के पास कभी नहीं हुआ करते थे किराए तक के पैसे

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : रविवार यानी कि कल मदर्स डे है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सभी मांओ को एक गीत समर्पित करेंगे, जिसका शीर्षक 'मां' है.

आयुष्मान कहते हैं, "हालांकि हर एक दिन को मातृ दिवस कहा जाना चाहिए, लेकिन अपने बच्चों के प्रति उनके निस्वार्थ प्रेम व बलिदान को देखते हुए हम उनके लिए खास तौर पर समर्पित इस दिन का जश्न मना सकते हैं. इस मदर्स डे मैं एक खास गाना पोस्ट करूंगा, जिसका शीर्षक मां है, जो हमारी तरफ से हर मां को समर्पित है. मातृत्व की भावना ने मुझे हमेशा आश्चर्यचकित किया है और मैं हमेशा हमारी रक्षा व देखभाल करने वाली शक्ति की प्रशंसा में इस गीत को विनम्रतापूर्वक गाऊंगा."

रोचक कोहली ने इसे कम्पोज किया है और गुरप्रीत सैनी ने इसे लिखा है.

आयुष्मान इनके बारे में कहते हैं, "मैं अपने प्यारे दोस्त रोचक के साथ जुड़ा हूं, जिसने इस खूबसूरत गीत को कम्पोज किया है, जो मांओ के लिए है. रोचक और मैं साथ में मिलकर इसे गाएंगे. सभी माताओं के लिए इस गाने को गाना मेरे लिएसम्माननीय है, जो निरंतर निस्वार्थ भाव से हमारी जिंदगी और दुनिया कोसंवारती हैं."

पढ़ें- Birthday special : असली 'कबीर सिंह' विजय देवरकोंडा के पास कभी नहीं हुआ करते थे किराए तक के पैसे

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.