मुंबई: अपने रोमांटिक कॉमेडी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के मजेदार ट्रेलर को रिलीज करने के बाद, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म के कलाकारों के साथ एक 'फैमिली पिक्चर' शेयर की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: लुई वुइटन परिवार में शामिल होने वाली पहली इंडियन स्टार बनीं दीपिका
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भूमिका निभा रहा पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक परिवार जो एक साथ खड़ा है.' उसी तस्वीर को वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी साझा किया, जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
- View this post on Instagram
A family that poses together, slays together! #ShubhMangalZyadaSaavdhan 👬 ♥️ @smzsofficial
">
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी की बात करें तो, फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार 'गे' के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूप में जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
जिसके बाद सभी सितारों इसका सेलिब्रेशन भी किया. अभिनेता ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर के लिए देश के लोगों का प्यार अभिभूत करने वाला है. यह फिल्म भारत और भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है.
फिल्म की कहानी एक ऐसा मुद्दे पर आधारित है, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने विमुद्रीकरण के एक साल बाद भी भारत में वर्जित बना हुआ है.
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का डायरेक्शन हितेश केवल्या कर रहे हैं. 21 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं.
इनपुट-एएनआई