ETV Bharat / sitara

'अनेक' में कटी भौंहे रखना आयुष्मान का था आईडिया - आयुष्मान खुराना जोशुआ लुक

आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'अनेक' का फर्स्ट लुक बाहर आने के बाद उनके कटे हुए भौंहे का लुक काफी चर्चा में रहा. अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया है कि फिल्म के लिए कटी भौंहे रखना उनका आईडिया था.

Ayushmann Khurrana opens up on his distinct look in Anubhav Sinha's 'Anek'
'अनेक' में कटी भौंहे रखना आयुष्मान का था आईडिया
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:38 PM IST

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'अनेक' के साथ एक बार फिर से अनुभव सिन्हा संग काम कर रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में उनके कटे हुए भौंहे का लुक अब भी उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का एक विषय बना हुआ है.

फिल्म में जोशुआ के अपने किरदार पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'मैं खुशकिस्मत रहा हूं कि मुझे ऐसे फिल्मकारों के साथ काम करने का मौका मिला है, जो अपनी कहानी बताने की शैली में मुझे भी अपनी कलाकारी दिखाने के लिए प्रेरित करते हैं. 'अनेक' में जिस हल्की कटी भौंहे के साथ मैं दिखा हूं, वह मेरा ही आईडिया रहा है, जिस पर मैंने अनुभव सर संग चर्चा की थी. मुझे कुछ ऐसा अलग दिखना था जिस रूप में दर्शकों ने मुझे पहले कभी न देखा हो और मुझे खुशी है कि लोगों ने इसे नोटिस किया और इस पर बात कर रहे हैं.'

पढ़ें : आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी रकुल प्रीत

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वह 'डॉक्टर जी' नाम के कॉमेडी-ड्रामा में भी नजर आने वाले हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'अनेक' के साथ एक बार फिर से अनुभव सिन्हा संग काम कर रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में उनके कटे हुए भौंहे का लुक अब भी उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का एक विषय बना हुआ है.

फिल्म में जोशुआ के अपने किरदार पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'मैं खुशकिस्मत रहा हूं कि मुझे ऐसे फिल्मकारों के साथ काम करने का मौका मिला है, जो अपनी कहानी बताने की शैली में मुझे भी अपनी कलाकारी दिखाने के लिए प्रेरित करते हैं. 'अनेक' में जिस हल्की कटी भौंहे के साथ मैं दिखा हूं, वह मेरा ही आईडिया रहा है, जिस पर मैंने अनुभव सर संग चर्चा की थी. मुझे कुछ ऐसा अलग दिखना था जिस रूप में दर्शकों ने मुझे पहले कभी न देखा हो और मुझे खुशी है कि लोगों ने इसे नोटिस किया और इस पर बात कर रहे हैं.'

पढ़ें : आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी रकुल प्रीत

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वह 'डॉक्टर जी' नाम के कॉमेडी-ड्रामा में भी नजर आने वाले हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.