मुंबई : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में बॉलीवुड के कई अहम प्रोजेक्ट्स अटक गए हैं. फिल्ममेकर प्रियदर्शन भी लॉकडाउन से पहले हंगामा 2 की शूटिंग कर रहे थे. ताजा इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने इससे जुड़ी कई बातें शेयर की है.
प्रियदर्शन ने बताया कि हंगामा 2 के लिए उन्होंने आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन से भी संपर्क किया था, लेकिन उनके प्रोजेक्ट में किसी ने भी अपनी रुचि नहीं दिखाई.
पीटीआई से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, 'मैं सीधा किसी से मिलने नहीं गया था. मेरे कॉन्सेप्ट को सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन को सुनाया गया था. सभी ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था.'
प्रियदर्शन ने कहा, 'अब, मैं मीजान के साथ काम कर रहा हूं. उन सभी ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि शायद उन्हें लगा कि मैं गुजरे जमाने का डायरेक्टर हूं और मैं पांच साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर भी हूं.'
प्रियदर्शन ने आगे कहा, 'उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. वे आपके चेहरे पर नहीं बताते. मुझे एक्टर्स के लिए भीख मांगना पसंद नहीं है और मुझे उसके साथ काम करना पसंद है जिसका मुझमें विश्वास हो. कई बार आप किसी एक्टर से फिल्म करने की गुजारिश करते हो तो वे पहले आपको सम्मान देते हैं, कॉफी ऑफर करते हैं और बहुत प्यार से आपको टाल देंगे क्योंकि उनको आपमें विश्वास नहीं होता.'
मालूम हो कि अपने तीन दशक के शानदार फिल्मी करियर में प्रियदर्शन ने 95 फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसमें हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा की फिल्में शामिल हैं.
हिंदी में प्रियदर्शन की हिट फिल्मों में विरासत, हेरा फेरी, हलचल, हंगामा, छुप छुप के, भूल भुलैया जैसी फिल्में शामिल हैं.
अब वह अपनी फिल्म हंगामा का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. हंगामा 2 में परेश रावल, मीजान, शिल्पा शेट्टी और साउथ एक्टर प्रणिता सुभाष नजर आएंगी.
रतन जैन द्वारा निर्मित हंगामा 2 के अगस्त में रिलीज़ होने की उम्मीद है.