ETV Bharat / sitara

'दम लगा के हईशा' ने पूरे किए पांच साल, बदल दी आयुष्मान और भूमि की ज़िन्दगी - Ayushmann khurrana celebrate 5 years of 'Dum Laga Ke Haisha'

भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' को पांच साल पूरे हो गए. इस खास अवसर पर फिल्म के दोनों कलाकारों ने जश्न मनाते हुए बताया कि इस फिल्म ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी.

5 years of 'Dum Laga Ke Haisha, Dum Laga Ke Haisha, Bhumi pednekar, Bhumi pednekar celebrate 5 years of 'Dum Laga Ke Haisha, Ayushmann khurrana, Ayushmann khurrana celebrate 5 years of 'Dum Laga Ke Haisha', Dum Laga Ke Haisha complete 5 years
'दम लगा के हईशा' ने पूरे किए पांच साल, बदल दी आयुष्मान और भूमि की ज़िन्दगी
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:13 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने गुरुवार को पांच साल पूरे कर लिए हैं.

इस खास मौके पर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टीज़र को साझा करते हुए फिल्म की रिलीज़ के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया.

वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'दम लगा के हईशा को 5 साल. मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक.'

भूमि ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'प्रेम और संध्या. 5 साल दम लगा के हईशा के. मेरी जिंदगी बदलने के लिए शुक्रिया. मुझे एक ऐसी फिल्म देने के लिए शुक्रिया जो हमेशा मुझे खुशी देती और एक ऐसा किरदार जो मेरा एक हिस्सा बन गया है.'

बता दें, इस फिल्म से भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्होंने करीबन 30 किलो वजन बढ़ाया था.

इस फिल्म ने भूमि की जिंदगी बदल दी. 'दम लगा के हईशा' के बाद भूमि की कई फिल्में रिलीज हुईं. जिसमें ज्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुईं. जिनमें वह कभी ग्लैमरस लुक से तो कभी दादी बनकर लोगों को खूब मनोरंजन किया. अब तक उनकी फिल्मों के लिस्ट को देखें तो अभिनेत्री ने हर तरह के किरदार को निभाया. पर्दे पर दादी बनने से लेकर उन्होंने गांव की महिला तक के किरदार को भी पर्दे पर बखूबी उतारा है.

पढ़ें : यशपाल शर्मा ने सीएए को बताया देश को उलझा देने वाला कानून

वहीं अगर आयुष्मान की बात करें तो उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' को खूब प्रशंसा मिली. लेकिन उसके बाद अभिनेता की तीन और भी फिल्म रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं.

लेकिन 'दम लगा के हईशा' की रिलीज के बाद इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. जिसके बाद से अभिनेता की लगभग सभी फिल्में हिट साबित हुईं.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने गुरुवार को पांच साल पूरे कर लिए हैं.

इस खास मौके पर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टीज़र को साझा करते हुए फिल्म की रिलीज़ के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया.

वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'दम लगा के हईशा को 5 साल. मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक.'

भूमि ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'प्रेम और संध्या. 5 साल दम लगा के हईशा के. मेरी जिंदगी बदलने के लिए शुक्रिया. मुझे एक ऐसी फिल्म देने के लिए शुक्रिया जो हमेशा मुझे खुशी देती और एक ऐसा किरदार जो मेरा एक हिस्सा बन गया है.'

बता दें, इस फिल्म से भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्होंने करीबन 30 किलो वजन बढ़ाया था.

इस फिल्म ने भूमि की जिंदगी बदल दी. 'दम लगा के हईशा' के बाद भूमि की कई फिल्में रिलीज हुईं. जिसमें ज्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुईं. जिनमें वह कभी ग्लैमरस लुक से तो कभी दादी बनकर लोगों को खूब मनोरंजन किया. अब तक उनकी फिल्मों के लिस्ट को देखें तो अभिनेत्री ने हर तरह के किरदार को निभाया. पर्दे पर दादी बनने से लेकर उन्होंने गांव की महिला तक के किरदार को भी पर्दे पर बखूबी उतारा है.

पढ़ें : यशपाल शर्मा ने सीएए को बताया देश को उलझा देने वाला कानून

वहीं अगर आयुष्मान की बात करें तो उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' को खूब प्रशंसा मिली. लेकिन उसके बाद अभिनेता की तीन और भी फिल्म रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं.

लेकिन 'दम लगा के हईशा' की रिलीज के बाद इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. जिसके बाद से अभिनेता की लगभग सभी फिल्में हिट साबित हुईं.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.