मुंबईः अपनी ही तरह के कंटेंट आधारित बेमिसाल फिल्मों की कड़ी में सुपरस्टार आयुष्मान खुराना एक और फिल्म के साथ स्क्रीन पर वापस आ रहे हैं. अभिनेता की आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' होमोसेक्सुएलिटी को लेकर बने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने की कोशिश करती है.
'बाला' अभिनेता इस बात को लेकर बहुत खुश थे कि उनके माता-पिता -- पी. खुराना और मां पूनम को भी फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके मां-बाप ने 'कई बार' ट्रेलर देखा और बहुत एन्जॉय किया.
आगामी फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ था और रिलीज के साथ ही उसकी चर्चा देशभर में होने लगी. ट्रेलर में 35 वर्षीय अभिनेता पहले हीरो बने हैं जिसने स्क्रीन पर गे किरदार निभाया है. होमोसेक्सुएलिटी को लेकर बने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए फिल्म के ट्रेलर ने कॉमिक अंदाज में अपना संदेश लोगों तक पहुंचाया है.
अभिनेता कहते हैं, 'जब मैंने उन्हें(माता-पिता) फिल्म का ट्रेलर दिखाया, उन्हें बहुत पसंद आया. उन्होंने बार बार ट्रेलर देखा और पूरे ट्रेलर में बहुत हंसे. मैं इस रिएक्शन से काफी उत्सुक और खुश था क्योंकि तभी मुझे इस बात का आभास हुआ कि फिल्म का सब्जेक्ट और मेरा कैरेक्टर लोगों से कनेक्ट करता है.'
मल्टीटैलेंटेड अभिनेता ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता इस महत्वपूर्ण फिल्म को करने के लिए पूरी तरह साथ थे और फिल्म के जरिए इतना स्ट्रॉंग मैसेज देने के लिए उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
पढ़ें- निर्भया केस : इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़कीं कंगना, सुनाई खरी-खोटी
आयुष्मान ने आगे कहा, 'मैं हमेशा ही अपने मां-बाप से फिल्मों पर बात करता हूं कि मैं यह फिल्म करने जा रहा हूं और जब मैंने बताया कि मैं शुभ मंगल ज्यादा सावधान कर रहा हूं तो मुझे उनसे बहुत सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि 'उन्हें मुझ पर गर्व है कि मैंने इतने अच्छे संदेश वाली फिल्म को चुना.'
अभिनेता ने इसमें जोड़ते हुए बोला, 'उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए अहम फिल्म है खासकर मां-बाप के लिए क्योंकि यह उनको अपने बच्चों की परवरिश के लिए अच्छा संदेश देगा.'
हितेश केवल्य द्वारा निर्मित फिल्म में गे कपल की कहानी को दर्शाया गया है, जिनका किरदार आयुष्मान और जीतेंद्र कुमार प्ले कर रहे हैं. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी अहम रोल्स में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">