ETV Bharat / sitara

Tadap Premiere: सुनील शेट्टी की बेटी ने थामा क्रिकेटर केएल राहुल का हाथ, तस्वीरें वायरल - Ahan shetty

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर के एल राहुल को भाई अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प के प्रीमियर पर साथ लेकर पहुंचीं. इस दौरान आथिया और राहुल ने हाथों में हाथ डाल खूब तस्वीरें निकलवाईं. देखें तस्वीरें.

केएल राहुल और आथिया शेट्टी
केएल राहुल और आथिया शेट्टी
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 1:04 PM IST

हैदराबाद : सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 'तड़प' का प्रीमियर बीती बुधवार (1 दिसंबर) रात हुआ. यहां शेट्टी परिवार समेत भारतीय क्रिकेटर्स भी पहुंचे थे. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और किक्रेटर केएल राहुल ने खींचा. तड़प के प्रीमियर पर आथिया-राहुल हाथों में हाथ थामे दिखे. गौरतलब है कि हाल ही में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सावर्जनिक किया था.

आथिया-राहुल
आथिया-राहुल

राहुल के साथ ली एंट्री

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर आथिया शेट्टी ने के एल राहुल संग स्टेज पर एंट्री ली. बता दें, अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगाने के बाद राहुल-आथिया पहली बार मीडिया के सामने पेश हुए थे. दोनों ने मीडिया को जमकर पोज दिए. दोनों की कैमिस्ट्री खूब जंच रही थी. 'तड़प' के प्रीमियर से ज्यादा मीडिया का ध्यान आथिया-राहुल की जोड़ी पर ही टिका रहा.

तान्या-अहान और आथिया-राहुल
तान्या-अहान और आथिया-राहुल

ऐसे में केएल राहुल ने शेट्टी फैमिली के साथ कैमरा को खूब पोज दिए. केएल राहुल ने अथिया और उनके पापा सुनील शेट्टी, मॉम माना शेट्टी, भाई अहान और उनकी गर्लफ्रेंड तान्या के साथ फैमिली पोज दिए. इस मौके पर न्यूकमर एक्टर अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ भी मौजूद थीं.

फिल्म तड़प की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया
फिल्म तड़प की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया
अहान शेट्टी, सलमान खान और आयुष शर्मा (तस्वीरें-योगेन शाह/इंस्टाग्राम)
अहान शेट्टी, सलमान खान और आयुष शर्मा (तस्वीरें-योगेन शाह/इंस्टाग्राम)

सलमान खान ने भी मारी एंट्री

इस मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी रही थीं. तड़प के प्रीमियर पर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा संग पहुंचे थे.

आथिया-राहुल का लव कंफर्म पोस्ट

बता दें, राहुल और आथिया के अफेयर की चर्चा लंबे अरसे से चली आ रही थीं. इन खबरों पर कपल ने बीती 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मुहर लगा दी थी.

राहुल ने आथिया के जन्मदिन के मौके पर उन्हें करते हुए साथ में तस्वीरें शेयर की थीं. केएल राहुल ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा था, 'हैपी बर्थडे माय हार्ट अथिया शेट्टी'.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की में कौन हैं कमाई में टॉप, जानें दोनों की एक फिल्म की फीस

हैदराबाद : सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 'तड़प' का प्रीमियर बीती बुधवार (1 दिसंबर) रात हुआ. यहां शेट्टी परिवार समेत भारतीय क्रिकेटर्स भी पहुंचे थे. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और किक्रेटर केएल राहुल ने खींचा. तड़प के प्रीमियर पर आथिया-राहुल हाथों में हाथ थामे दिखे. गौरतलब है कि हाल ही में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सावर्जनिक किया था.

आथिया-राहुल
आथिया-राहुल

राहुल के साथ ली एंट्री

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर आथिया शेट्टी ने के एल राहुल संग स्टेज पर एंट्री ली. बता दें, अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगाने के बाद राहुल-आथिया पहली बार मीडिया के सामने पेश हुए थे. दोनों ने मीडिया को जमकर पोज दिए. दोनों की कैमिस्ट्री खूब जंच रही थी. 'तड़प' के प्रीमियर से ज्यादा मीडिया का ध्यान आथिया-राहुल की जोड़ी पर ही टिका रहा.

तान्या-अहान और आथिया-राहुल
तान्या-अहान और आथिया-राहुल

ऐसे में केएल राहुल ने शेट्टी फैमिली के साथ कैमरा को खूब पोज दिए. केएल राहुल ने अथिया और उनके पापा सुनील शेट्टी, मॉम माना शेट्टी, भाई अहान और उनकी गर्लफ्रेंड तान्या के साथ फैमिली पोज दिए. इस मौके पर न्यूकमर एक्टर अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ भी मौजूद थीं.

फिल्म तड़प की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया
फिल्म तड़प की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया
अहान शेट्टी, सलमान खान और आयुष शर्मा (तस्वीरें-योगेन शाह/इंस्टाग्राम)
अहान शेट्टी, सलमान खान और आयुष शर्मा (तस्वीरें-योगेन शाह/इंस्टाग्राम)

सलमान खान ने भी मारी एंट्री

इस मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी रही थीं. तड़प के प्रीमियर पर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा संग पहुंचे थे.

आथिया-राहुल का लव कंफर्म पोस्ट

बता दें, राहुल और आथिया के अफेयर की चर्चा लंबे अरसे से चली आ रही थीं. इन खबरों पर कपल ने बीती 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मुहर लगा दी थी.

राहुल ने आथिया के जन्मदिन के मौके पर उन्हें करते हुए साथ में तस्वीरें शेयर की थीं. केएल राहुल ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा था, 'हैपी बर्थडे माय हार्ट अथिया शेट्टी'.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की में कौन हैं कमाई में टॉप, जानें दोनों की एक फिल्म की फीस

Last Updated : Dec 2, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.