ETV Bharat / sitara

'चंद्रयान 2' लॉन्चिंग : असम पुलिस ने शेयर किया 'बाहुबली' का मॉर्फ्ड पोस्टर - poster to commemorate

'चंद्रयान 2' की लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए असम पुलिस ने 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं.

Assam Police morphs Prabhas Baahubali poster to commemorate the launch of Chandrayaan 2
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:00 AM IST

मुंबई : 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने हाल ही में चंद्रयान लॉन्चिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि यह बाहुबली टीम के साथ-साथ हर भारतीय के लिए गर्व से भरा मोमेंट है. वहीं इन दिनों असम पुलिस सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है.

दरअसल, असम पुलिस ने अपने ट्विटर पर चंद्रयान लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं.

  • Congratulations @isro!

    With 'Bahubali' taking #Chandrayaan2 on a journey to the Moon, you have authored a new chapter in the history of Space Exploration.

    Not just India, but Mankind & even Moonkind feel proud and elated today.

    May the (F=mdv/dt) be with you! pic.twitter.com/VPrLLiyE8r

    — Assam Police (@assampolice) July 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि पिछले दिनों 22 जुलाई को इसरो ने चंद्रयान 2 लॉन्च किया है. चंद्रमा की सतह की जांच के लिए भारत ने सोमवार को 22 जुलाई को अपने अंतरिक्षयान चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक रवाना कर दिया. चंद्रयान-2 एक लंबी यात्रा के बाद सितम्बर महीने में चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा.
  • Congrats to @ISRO on the launch of Chandrayaan 2, a mission to study the Moon. We're proud to support your mission comms using our Deep Space Network and look forward to what you learn about the lunar South pole where we will send astronauts on our #Artemis mission in a few years pic.twitter.com/dOcWBX3kOE

    — NASA (@NASA) July 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
असम पुलिस ने इस पोस्टर के साथ फिल्म बाहुबली के एक नए टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया. इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'चंद्रयान 2. चंद्रमा और उससे आगे.' इस पोस्टर के साथ असम पुलिस ने लिखा है, 'मुबारक हो इसरो. बाहुबली चंद्रयान 2 के साथ चांद के सफर पर गया है, आपने अंतरिक्ष की खोज के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि मैनकाइंड और यहां तक कि मूनकाइंड भी आज गर्व महसूस कर रहे हैं.'

मुंबई : 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने हाल ही में चंद्रयान लॉन्चिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि यह बाहुबली टीम के साथ-साथ हर भारतीय के लिए गर्व से भरा मोमेंट है. वहीं इन दिनों असम पुलिस सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है.

दरअसल, असम पुलिस ने अपने ट्विटर पर चंद्रयान लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं.

  • Congratulations @isro!

    With 'Bahubali' taking #Chandrayaan2 on a journey to the Moon, you have authored a new chapter in the history of Space Exploration.

    Not just India, but Mankind & even Moonkind feel proud and elated today.

    May the (F=mdv/dt) be with you! pic.twitter.com/VPrLLiyE8r

    — Assam Police (@assampolice) July 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि पिछले दिनों 22 जुलाई को इसरो ने चंद्रयान 2 लॉन्च किया है. चंद्रमा की सतह की जांच के लिए भारत ने सोमवार को 22 जुलाई को अपने अंतरिक्षयान चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक रवाना कर दिया. चंद्रयान-2 एक लंबी यात्रा के बाद सितम्बर महीने में चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा.
  • Congrats to @ISRO on the launch of Chandrayaan 2, a mission to study the Moon. We're proud to support your mission comms using our Deep Space Network and look forward to what you learn about the lunar South pole where we will send astronauts on our #Artemis mission in a few years pic.twitter.com/dOcWBX3kOE

    — NASA (@NASA) July 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
असम पुलिस ने इस पोस्टर के साथ फिल्म बाहुबली के एक नए टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया. इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'चंद्रयान 2. चंद्रमा और उससे आगे.' इस पोस्टर के साथ असम पुलिस ने लिखा है, 'मुबारक हो इसरो. बाहुबली चंद्रयान 2 के साथ चांद के सफर पर गया है, आपने अंतरिक्ष की खोज के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि मैनकाइंड और यहां तक कि मूनकाइंड भी आज गर्व महसूस कर रहे हैं.'
Intro:Body:

मुंबई : 'बाहुबली' एक्टर प्रभास ने हाल ही में चंद्रयान लॉन्चिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि यह बाहुबली टीम के साथ-साथ हर भारतीय के लिए गर्व से भरा मोमेंट है. वहीं इन दिनों असम पुलिस सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. 

दरअसल, असम पुलिस ने अपने ट्विटर पर चंद्रयान लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म 'बाहुबली' के एक मॉर्फ्ड पोस्टर का इस्तेमाल किया. जिसमें प्रभास शिवलिंग की जगह अपने कंधे पर चंद्रमा को उठाए नजर आ रहे हैं.  

बता दें कि पिछले दिनों 22 जुलाई को इसरो ने चंद्रयान 2 लॉन्च किया है.  चंद्रमा की सतह की जांच के लिए भारत ने सोमवार को 22 जुलाई को अपने अंतरिक्षयान चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक रवाना कर दिया. चंद्रयान-2 एक लंबी यात्रा के बाद सितम्बर महीने में चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा.

असम पुलिस ने इस पोस्टर के साथ फिल्म बाहुबली के एक नए टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया. इस पोस्टर पर लिखा गया है, 'चंद्रयान 2. चंद्रमा और उससे आगे.' इस पोस्टर के साथ असम पुलिस ने लिखा है, 'मुबारक हो इसरो. 

बाहुबली चंद्रयान 2 के साथ चांद के सफर पर गया है, आपने अंतरिक्ष की खोज के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि मैनकाइंड और यहां तक कि मूनकाइंड भी आज गर्व महसूस कर रहे हैं.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.