मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए देश हरसंभव प्रयास कर रहा है. पूरा देश 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में कई सारे लोगों को ढंग से दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है. गरीबों का हाल बहुत बुरा हो चुका है और रोजगार छूट जाने से उनके लिए जीवन बसर करना मुश्किल बन पड़ा है. ऐसे में सेलिब्रिटीज भी जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद उनकी छोटी बहन और दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी लोगों से मदद करने की अपील की है.
आशा भोसले ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि सभी को कुछ नहीं तो 100 रुपए की मदद करनी चाहिए और पीएम केयर्स फंड में डालने चाहिए.
उन्होंने कहा, 'क्या आपको 100 रुपए की शक्ति का अंदाजा है. अगर देश के 130 करोड़ लोग ऐसा करेंगे तो कुल राशि 13,000 करोड़ हो जाएगी. ये रकम लोगों की मदद करने में कारगर साबित होगी.'
इंटरव्यू के दौरान आशा भोसले ने देशवासियों की हौसलाफजाई के लिए 1954 की फिल्म 'जागृति' का गाना 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान' की गाया.
अंत में उन्होंने भारत को परिभाषित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा मुल्क है. जिसकी आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन त्यागा है.