मुंबई: अभिनेता अरविंद स्वामी को मुख्य रूप से मणि रत्नम की फिल्म 'रोजा' में उनके किरदार के लिए याद किया जाता है. फिलहाल अरविंद दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका को निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
एक लीडिंग पोर्टल के अनुसार फिल्म के विकास के साथ जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा गया, "साल 1965 से 1973 तक एमजीआर और जयललिता ने बॉक्स-ऑफिस की 28 हिट फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्म के निर्माताओं को एक ऐसे कलाकार की तलाश थी जो एमजीआर के किरदार के साथ न्याय कर सके और जो हिंदी, तमिल और तेलुगू को आसानी से बोल सके."
इस सूत्र ने यह भी कहा, "अरविंद इन दोनों ही पैमाने पर खरे उतरते हैं. फिल्म की यूनिट मैसूर में नवंबर के पहले हफ्ते से फिल्म में जयललिता के किरदार में नजर आने वाली कंगना के साथ 'थलाइवी' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे और अरविंद 15 नवंबर को इसमें शामिल होंगे."
read more: आइरन लेडी बनने को तैयार कंगना, 'थलाइवी' के लिए दिया प्रोस्थेटिक माप
बता दें कि 'थलाइवी' एक बहुभाषी फिल्म है, जिसकी शूटिंग दिवाली के बाद से शुरू होगी और फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर्नाटक में मैसूर के पास होगी. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के अपने किरदार की तैयारियों में कंगना इन दिनों पूरी तरह से डुबी हुई हैं.
एएल विजय फिल्म का निर्देशन करेंगे. विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.