ETV Bharat / sitara

'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथन को इस पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित - वूमेन लीडर्स ग्लोबल फोरम

रेकजाविक, आइसलैंड में होने वाले अवार्ड सेरेमनी में 'पैडमैन' और सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन को पावर, टुगेदर अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा.

arunachalam muruganathan to be awarded by women leaders global forum
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:35 AM IST

मुंबई : वूमेन लीडर्स ग्लोबल फोरम (WEF) द्वारा 2019 'पावर, टुगेदर अवार्ड' से वास्तविक 'पैडमैन' और एक सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन को सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड सेरेमनी 18-20 नवंबर को रेकजाविक, आइसलैंड में होने वाला है.



डब्ल्यूएलजीएफ और अवार्ड इवेंट की सह-अध्यक्षता वूमेन पॉलिटिकल लीडर (डब्ल्यूपीएल), सरकार और ओईसीडी, विश्व बैंक, विश्व आर्थिक मंच और अन्य नेताओं द्वारा की जाती है.



आपको बता दें कि वूमेन पॉलिटिकल लीडर के बोर्ड सदस्यों में जोस मैनुअल बरासो (चेयरमैन गोल्डमैन सैक्स इंटरनेशनल), कैथी केल्विन (यूएन फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ), क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (सीईओ वर्ल्ड बैंक), मैरी-लुईस कोलेइरो प्रीका (माल्टा की पूर्व राष्ट्रपति), तारजा हालोनेन (फिनलैंड की पूर्व राष्ट्रपति), हेलेन क्लार्क (न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री) और इक्वाडोर के राष्ट्रपति शामिल हैं.



2018 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार-स्टारर 'पैडमैन' तमिलनाडु के एक सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन की बायोपिक थी, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कम लागत वाले सैनिटरी पैड का आविष्कार किया था.

मुंबई : वूमेन लीडर्स ग्लोबल फोरम (WEF) द्वारा 2019 'पावर, टुगेदर अवार्ड' से वास्तविक 'पैडमैन' और एक सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन को सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड सेरेमनी 18-20 नवंबर को रेकजाविक, आइसलैंड में होने वाला है.



डब्ल्यूएलजीएफ और अवार्ड इवेंट की सह-अध्यक्षता वूमेन पॉलिटिकल लीडर (डब्ल्यूपीएल), सरकार और ओईसीडी, विश्व बैंक, विश्व आर्थिक मंच और अन्य नेताओं द्वारा की जाती है.



आपको बता दें कि वूमेन पॉलिटिकल लीडर के बोर्ड सदस्यों में जोस मैनुअल बरासो (चेयरमैन गोल्डमैन सैक्स इंटरनेशनल), कैथी केल्विन (यूएन फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ), क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (सीईओ वर्ल्ड बैंक), मैरी-लुईस कोलेइरो प्रीका (माल्टा की पूर्व राष्ट्रपति), तारजा हालोनेन (फिनलैंड की पूर्व राष्ट्रपति), हेलेन क्लार्क (न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री) और इक्वाडोर के राष्ट्रपति शामिल हैं.



2018 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार-स्टारर 'पैडमैन' तमिलनाडु के एक सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन की बायोपिक थी, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कम लागत वाले सैनिटरी पैड का आविष्कार किया था.

Intro:Body:

मुंबई : वूमेन लीडर्स ग्लोबल फोरम (WEF) द्वारा 2019 'पावर, टुगेदर अवार्ड' से वास्तविक 'पैडमैन' और एक सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन को सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड सेरेमनी 18-20 नवंबर को रेकजाविक, आइसलैंड में होने वाला है.





डब्ल्यूएलजीएफ और अवार्ड इवेंट की सह-अध्यक्षता वूमेन पॉलिटिकल लीडर (डब्ल्यूपीएल), सरकार और ओईसीडी, विश्व बैंक, विश्व आर्थिक मंच और अन्य नेताओं द्वारा की जाती है.





आपको बता दें कि वूमेन पॉलिटिकल लीडर के बोर्ड सदस्यों में जोस मैनुअल बरासो (चेयरमैन गोल्डमैन सैक्स इंटरनेशनल), कैथी केल्विन (यूएन फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ), क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (सीईओ वर्ल्ड बैंक), मैरी-लुईस कोलेइरो प्रीका (माल्टा की पूर्व राष्ट्रपति), तारजा हालोनेन (फिनलैंड की पूर्व राष्ट्रपति), हेलेन क्लार्क (न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री) और इक्वाडोर के राष्ट्रपति शामिल हैं. 





2018 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार-स्टारर 'पैडमैन' तमिलनाडु के एक सोशल एंटरप्रेन्योर अरुणाचलम मुरुगनाथन की बायोपिक थी, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कम लागत वाले सैनिटरी पैड का आविष्कार किया था.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.