मुंबई : एक तरफ जहां आमिर खान को तमाम न्यूकमर एक्टर्स अपना इंस्पिरेशन मानते हैं. वहीं उनकी सहाराना करने में भी कोई कमी नहीं रखते. ऐसे में हम यूं कहें कि आमिर तमाम न्यूकमर एक्टर्स के आइकन हैं. ऐसे ही कुछ कलाकारों में से हैं अर्जुन माथुर.
हाल ही में अर्जुन ने अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज मेड इन हेवन में करण मेहरा का रोल प्ले किया था. अर्जुन ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से आमिर खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. ये फोटो फिल्म रंग दे बसंती की शूटिंग के दौरान की है.
अर्जुन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "बहुत बड़ा थ्रोबैक साल 2005 से." अर्जुन ने लिखा, "एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर रंग दे बसंती मेरी चौथी और आखिरी फिल्म थी. इसके बाद मैंने यूटिलिटी जैकेट नहीं पहनी. इस विद्रोह और इस पल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं. हां, ये एक फिल्म से कहीं बढ़कर थी. मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य था आमिर खान के काम करने के तरीके को इतने करीब से देखना."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">