ETV Bharat / sitara

अर्जुन रामपाल के बेटे का पहला बर्थडे, फोटो शेयर कर पहली बार दिखाया चेहरा - arjun rampal

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के बेटे अरिक का आज पहला बर्थडे है. इस खास मौके पर दोनों ही कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखाया है. जिसमें अरिक बहुत क्यूट लग रहे हैं.

arjun rampal introduces son arik to the world on first birthday
अर्जुन के बेटे का पहला बर्थडे, फोटो शेयर कर पहली बार दिखाया चेहरा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के बेटे अरिक का आज पहला जन्मदिन है.

इस खास मौके पर अर्जुन और गैब्रिएला बेहद खुश हैं. ऐसे में दोनों ने पहली बार बेटे के चेहरे से पर्दा उठाया है. इसके पहले उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया था.

अर्जुन और गैब्रिएला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें अरिक बेहद ही क्यूट लग रहे हैं.

arjun rampal introduces son arik to the world on first birthday
Courtesy : Social Media

अर्जुन ने अरिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज अरिक का पहला जन्मदिन है और उनका इंस्टाग्राम के अपने परिवार से रूबरू होने का भी वक्त है. आप सभी के धैर्य रखने का और हमें ढेर सारा प्यार देने का शुक्रिया. मिलिए छोटे रामपाल अरिक से. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे."

गैब्रिएला ने भी अपने बच्चे की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार को पहला जन्मदिन मुबारक. इतनी खुशी देने के लिए और जो मैं हो भी नहीं सकती थी ऐसा उद्देश्य देने के लिए शुक्रिया.'

गैब्रिएला ने आगे लिखा, 'तुम्हें बढ़ता देखकर बहुत खुश हूं. हम तुसमे बहुत प्यार करते हैं और हम बहुत खुशनसीब हैं अरिक.'

बता दें, अर्जुन रामपाल की मुलाकात गैब्रिएला से साल 2018 में हुई थी. गैब्रिएला एक साउथ अफ्रीकन मॉडल हैं. 2019 में गैब्रिएला और अर्जुन के बेटे अरिक का जन्म हुआ था.

पढ़ें : सुशांत सुसाइड केस : पुलिस ने दर्ज किया आदित्य चोपड़ा का बयान

बात करें अर्जुन के वर्कफ्रंट की तो, वह पिछली बार जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में दिखाई दिए थे. इसके साथ ही वह इन दिनों वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के बेटे अरिक का आज पहला जन्मदिन है.

इस खास मौके पर अर्जुन और गैब्रिएला बेहद खुश हैं. ऐसे में दोनों ने पहली बार बेटे के चेहरे से पर्दा उठाया है. इसके पहले उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया था.

अर्जुन और गैब्रिएला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें अरिक बेहद ही क्यूट लग रहे हैं.

arjun rampal introduces son arik to the world on first birthday
Courtesy : Social Media

अर्जुन ने अरिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज अरिक का पहला जन्मदिन है और उनका इंस्टाग्राम के अपने परिवार से रूबरू होने का भी वक्त है. आप सभी के धैर्य रखने का और हमें ढेर सारा प्यार देने का शुक्रिया. मिलिए छोटे रामपाल अरिक से. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे."

गैब्रिएला ने भी अपने बच्चे की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार को पहला जन्मदिन मुबारक. इतनी खुशी देने के लिए और जो मैं हो भी नहीं सकती थी ऐसा उद्देश्य देने के लिए शुक्रिया.'

गैब्रिएला ने आगे लिखा, 'तुम्हें बढ़ता देखकर बहुत खुश हूं. हम तुसमे बहुत प्यार करते हैं और हम बहुत खुशनसीब हैं अरिक.'

बता दें, अर्जुन रामपाल की मुलाकात गैब्रिएला से साल 2018 में हुई थी. गैब्रिएला एक साउथ अफ्रीकन मॉडल हैं. 2019 में गैब्रिएला और अर्जुन के बेटे अरिक का जन्म हुआ था.

पढ़ें : सुशांत सुसाइड केस : पुलिस ने दर्ज किया आदित्य चोपड़ा का बयान

बात करें अर्जुन के वर्कफ्रंट की तो, वह पिछली बार जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में दिखाई दिए थे. इसके साथ ही वह इन दिनों वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.