मुंबईः कोरोना वायरस महामरी से बचाव के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण करीब 2 महीने से भारत के सारे फिल्म उद्योग बंद हैं.
इस लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट को बदलनी पड़ी है तो कई फिल्मों के ऑनलाइन रिलीज होने की खबरें भी सामने आई है. इन्हीं फिल्मों में एक नाम अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'संदीप और पिंकी फरार' का भी बताया जा रहा है. फिल्म बीते 20 मार्च को सिनेमाघरों में नजर आने वाली थी लेकिन 13 तारीख के बाद से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.
रिपोर्ट्स के अनुसार निर्माता फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की बजाए सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं.
इस बात का जवाब देते हुए फिल्म के लीड स्टार अर्जुन कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपनी किसी भी फिल्म को बेचने और खरीदने में शामिल नहीं हूं. मेरे प्रोड्यूसर इस मामले में ज्यादा जानते हैं. ये कुछ फिल्मों के लिए एक वास्तविकता है, जो शायद उस रास्ते को चुन सकती हैं और मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता.'
उन्होंने आगे कहा, 'मनोरंजन इस मुश्किल घड़ी में ध्यान बहलाने का एक हिस्सा है. हमें लोगों को खुश करना होता है. एक आर्टिस्ट के रूप में, अगर आप अभी इसकी शुद्धता को देखते हैं तो माध्यम महत्वपूर्ण नहीं है. अपना काम लोगों को दिखाना जरूरी है. अगर कोई फिल्म डिजिटल रिलीज होती है तो मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है, लेकिन सभी बड़े बजट के फिल्म निर्माता ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ऐसे में उन्हें बहुत नुकसान होगा.
पढ़ें- फैन की गुजारिश पर अक्षय ने दी जन्मदिन की मुबारकबाद, ट्विटर पर किया पोस्ट
अर्जुन की फिल्म के अलावा अनन्या पांडे की 'खाली पीली' और जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की चर्चाएं चल रही हैं, हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.