मुंबईः म्यूजिक मास्टर ए आर रहमान, जो आज एक साल और बड़े हो गए हैं, वह हाल ही में अपने आइकॉनिक सॉन्ग मां तुझे सलाम के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए.
पद्म श्री अवॉर्ड विजेता ने अपने दो दशक से भी ज्यादा म्यूजिकल करियर में कई चार्टबस्टर गाने दिए हैं.
हालांकि, देशभक्ति सॉन्ग मां तुझे सलाम 1997 में रिलीज हुई एल्बम वंदे मातरम का है और अभी भी यह गाना ग्रैमी और अकेडमी विनिंग संगीतकार की जिंदगी में अहम स्थान रखती है.
पढे़ं- एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में परेश रावल करेंगे लीड रोल
गाने को याद करते हुए, रहमान ने अपनी मां करीमा बेगम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की जिन्होंने संगीतकार की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है, खासकर इस गाने में.
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर बोलते हुए, रहमान ने कहा, 'सभी में एक बात समान है कि उन्होंने कभी भी खुदा को नहीं देखा, लेकिन हमें हमारे माता-पिता द्वारा बनाया गया है. अगर हमारी जिंदगी में साउंड और प्यार है जो हम अपने माता और पिता की परवरिश की वजह से अहसास करते हैं तो, मुझे लगता हैकि हम मानसिक तौर पर स्थिर हैं.'
सिंगर ने आगे कहा, 'मेरे दिमाग में यह था कि मैं इसे कैसे बनाऊं क्योंकि इसे लेकर मैं बहुत सोच-विचार में था, सोच रहा था कि देशभक्ति गीत काम करेगा की नहीं. तो, मैं ऐसा था, कि देश को छोड़ो, इसे एक निजी गाने के तौर पर करो जैसे कि अपनी मां के लिए गा रहे हो. इस तरह मैंने इसे बनाया.'
इस गाने को सबसे ज्यादा भाषाओं में परफॉर्म किए जाने वाले गाने के तौर पर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मिले हैं.