हैदराबाद : बीते रविवार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का चेहरा दुनिया के सामने आ गया था. वामिका का तस्वीरें और वीडियो बीते दिन से इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं. वामिका एक साल की हैं और कपल ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था. अब जब मैच के दौरान अनुष्का-वामिका पर कैमरा गया तो तस्वीर सबके सामने आ गई. अब इस पर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि उनकी बेटी की तस्वीर को वायरल ना करें.
अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, 'हैलो दोस्तों, हमनें महसूस किया कि हमारी बेटी की तस्वीर बीते दिन स्टेडियम में कैप्चर कर ली गई और यह अब इंटरनेट पर तेजी से साझा की जा रही है. हम हरेक को सूचित करना चाहते हैं कि हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर है. हमारी अपील है कि इस मुद्दे को यहीं रोक दिया जाए, हम वास्तव में सराहना करेंगे यदि वामिका की तस्वीरें क्लिक नहीं की गई और उस कारण से प्रकाशित नहीं की जाती, जिसे हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है. धन्यवाद'.
अनुष्का के इस पोस्ट को क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपने इंस्टा स्टेटस पर शेयर किया है.
बता दें, वायरल वीडियो में विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी हुई थीं. उसी वक्त कैमरा उनकी ओर गया. वामिका पिंक ड्रेस पहने अपनी मां अनुष्का की गोद में थीं. बता दें कि ये पहली बार है, जब विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने को मिली है.
वहीं, विराट कोहली ने वायरल पोस्ट को निजता का हनन बताते हुए डिलीट करने का अनुरोध किया है. कपल ने नहीं चाहते कि अभी उनकी बेटी का चेहरा सार्वजनिक हो.
ये भी पढे़ं : Viral Video में दिखा अनुष्का-विराट की बेटी का चेहरा, एक साल से छिपा रखा था