ETV Bharat / sitara

सुपर 30 अनुराग कश्यप के हाथों में, पर शो नहीं होगा किसी निर्देशक का नाम - अनुराग कश्यप

ऋतिक रोशन की सुपर 30 इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक बन गई है. फिलहाल यौन आरोपों से घिरने के बाद विकास बहल को फिल्म से हटा दिया गया था. इसके बाद ॠतिक रोशन की सुपर 30 की कमान अनुराग कश्यप ने संभाली है.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Feb 13, 2019, 9:59 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ होने से पहले ही इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन मीटू में नाम आने के बाद परेशानियां खड़ी हो गईं. विकास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा और इस आरोप के बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था.

anurag kashyap
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


बता दें कि विकास बहल का नाम यौन उत्पीड़न के मामले में आने के बाद फिल्म के निर्माण में देरी हुई. इस वजह से इसकी रिलीज शिफ्ट करनी पड़ी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडिटिंग में अनुराग कश्यप मदद करेंगे. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी इस मामले में हामी भरी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार के बताया कि विकास बहल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, "फिल्म में डायरेक्टर का क्रेडिट नहीं होगा. इस फिल्म में खर्च हुई ऊर्जा, समय और टेक्नीशियन्स के टैलेंट को हम खराब नहीं होने देना चाहते हैं. एक प्रोड्यूसर के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि फिल्म को बेहतर संसाधनों का उपयोग करते हुए रिलीज़ किया जाए."

undefined


शिबाशीष ने आगे कहा- "अनुराग कश्यप हमारे पार्टनर हैं. उन्होंने पहले भी फैंटम के पार्टनर्स की फिल्मों को एडिट किया है. उन्होंने रिलायंस की रिक्वेस्ट पर इस फिल्म को मदद का फैसला किया है. अनुराग इस फिल्म के लिए कोई क्रेडिट नहीं लेंगे."


शिबाशीष ने ये भी कहा कि विकास को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा- 'अगर विकास कोर्ट से क्लियरेंस ले आते हैं तो वे उन्हें डायरेक्टर का क्रेडिट देने के बारे में विचार कर सकते हैं.' फिलहाल फिल्म सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार की ज़िंदगी पर आधारित है. ये फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने जा रही है.

हैदराबाद : ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ होने से पहले ही इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन मीटू में नाम आने के बाद परेशानियां खड़ी हो गईं. विकास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा और इस आरोप के बाद उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था.

anurag kashyap
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


बता दें कि विकास बहल का नाम यौन उत्पीड़न के मामले में आने के बाद फिल्म के निर्माण में देरी हुई. इस वजह से इसकी रिलीज शिफ्ट करनी पड़ी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडिटिंग में अनुराग कश्यप मदद करेंगे. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी इस मामले में हामी भरी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार के बताया कि विकास बहल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, "फिल्म में डायरेक्टर का क्रेडिट नहीं होगा. इस फिल्म में खर्च हुई ऊर्जा, समय और टेक्नीशियन्स के टैलेंट को हम खराब नहीं होने देना चाहते हैं. एक प्रोड्यूसर के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि फिल्म को बेहतर संसाधनों का उपयोग करते हुए रिलीज़ किया जाए."

undefined


शिबाशीष ने आगे कहा- "अनुराग कश्यप हमारे पार्टनर हैं. उन्होंने पहले भी फैंटम के पार्टनर्स की फिल्मों को एडिट किया है. उन्होंने रिलायंस की रिक्वेस्ट पर इस फिल्म को मदद का फैसला किया है. अनुराग इस फिल्म के लिए कोई क्रेडिट नहीं लेंगे."


शिबाशीष ने ये भी कहा कि विकास को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा- 'अगर विकास कोर्ट से क्लियरेंस ले आते हैं तो वे उन्हें डायरेक्टर का क्रेडिट देने के बारे में विचार कर सकते हैं.' फिलहाल फिल्म सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार की ज़िंदगी पर आधारित है. ये फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने जा रही है.

Keywords: Soundarya Rajnikanth, Rajnikanth daughter's wedding, Vishagan,Kamal Hassan, E. Palaniswami, Superstar Rajinikanth, Vishagan Vanangamudi, latest news on Rajnikanth

Rajnikanth's daughter Soundarya Rajinikanth marries Vishagan

Description: Superstar Rajinikanth's daughter Soundarya married Vishagan Vanangamudi on Monday in a grand ceremony.The wedding took place in the presence of the who's who of Tamil film fraternity and several bigwigs of Tamil Nadu.
Last Updated : Feb 13, 2019, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.