ETV Bharat / sitara

अनुराग को याद आया मनोज का ऊंचाइयों से डर, फोटो शेयर कर बताया पूरा किस्सा - मनोज बाजपेयी

अनुराग कश्यप ने फिल्म 'सत्या' की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर को साझा करते हुए बताया कि इस शूट के दौरान मनोज बाजपेयी ऊंचाइयों से डर गए थे. जिससे सहमत होकर मनोज ने भी कहा कि मैं अभी भी उस शॉट के बारे में सोचकर पसीने से भीग जाता हूं.

anurag kashyap recalls manoj bajpayee fear of heights during satya
अनुराग को याद आया मनोज का ऊंचाई से डर, फोटो शेयर कर बताया पूरा किस्सा
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:42 PM IST

मुंबई : अनुराग कश्यप ने नब्बे के दशक में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट क्राइम ड्रामा 'सत्या' की शूटिंग के अनुभव को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

अनुराग ने इस फिल्म की सह-पटकथा भी लिखी थी, वहीं उन्होंने याद किया कि कैसे मनोज अपने लोकप्रिय डायलॉग 'मुंबई का राजा कौन .. भीकू म्हात्रे' की शूटिंग के दौरान ऊंचाइयों से डर गए थे.

फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए अनुराग ने लिखा, "थ्रोबैक. हैशटैगसत्या इससे पहले हमनें प्रसिद्ध 'मुंबई का राजा कौन' की शूटिंग की थी. और मुझे याद है कि मनोज बाजपेयी जैसे ही ऊंचाइयों पर चढ़े.. डर गए, और मैं उस दृश्य में अदृश्य था, क्योंकि मैं भीखू म्हात्रे की टांग पकड़कर जमीन पर लेटा था, जब उसने उन लोकप्रिय डायलॉग को बोला था."

पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामले में हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी से हुई पूछताछ

मनोज अनुराग से सहमत थे. पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अभी भी उस शॉट के बारे में सोचकर पसीने से भीग जाता हूं."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अनुराग कश्यप ने नब्बे के दशक में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट क्राइम ड्रामा 'सत्या' की शूटिंग के अनुभव को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

अनुराग ने इस फिल्म की सह-पटकथा भी लिखी थी, वहीं उन्होंने याद किया कि कैसे मनोज अपने लोकप्रिय डायलॉग 'मुंबई का राजा कौन .. भीकू म्हात्रे' की शूटिंग के दौरान ऊंचाइयों से डर गए थे.

फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए अनुराग ने लिखा, "थ्रोबैक. हैशटैगसत्या इससे पहले हमनें प्रसिद्ध 'मुंबई का राजा कौन' की शूटिंग की थी. और मुझे याद है कि मनोज बाजपेयी जैसे ही ऊंचाइयों पर चढ़े.. डर गए, और मैं उस दृश्य में अदृश्य था, क्योंकि मैं भीखू म्हात्रे की टांग पकड़कर जमीन पर लेटा था, जब उसने उन लोकप्रिय डायलॉग को बोला था."

पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामले में हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी से हुई पूछताछ

मनोज अनुराग से सहमत थे. पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अभी भी उस शॉट के बारे में सोचकर पसीने से भीग जाता हूं."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.