ETV Bharat / sitara

योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के हित में लिया यह फैसला, अनुराग ने कहा-अच्छा कदम - अनुराग कश्यप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को घर वापस लाने की घोषणा की है. जिस पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनकी सराहना की और अच्छा कदम बताया.

Anurag kashyap, Anurag kashyap reaction on yogi adityanath tweet, योगी आदित्यनाथ, अनुराग कश्यप, अनुराग कश्यप ने योगी की तारीफ की
योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के हित में लिया यह फैसला, अनुराग ने कहा-अच्छा कदम
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:58 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में जो जहां था, वहीं रह गया. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है, जो कि अपने गांव से अपनी रोजी रोटी के लिए शहर जाते हैं.

जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को घर वापस लाने की घोषणा की है.

योगी आदित्यनाथ की पहल को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक ट्वीट किया है.

बता दें, भारत की कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है, कुछ राज्यों में राहत जरूर मिली है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच चुकी है.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल को लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप का ट्वीट खूब सुर्खियों में है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अनुराग कश्यप ने योगी आदित्यनाथ के कदम की सराहना की है. अनुराग कश्यप ने कहा, "अच्छी खबर, अच्छी पहल." अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से योजना तैयार करने और प्रवासी कामगारों की सूची बनाने का आदेश दिया. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सीमा से ही प्रवासियों को घर भेजने के लिए बसों का इस्तेमाल करेगी. कामगार क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाएंगे, या घरों पर ही क्वारंटाइन किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ''ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग (जांच) कराने के बाद संबंधित राज्य सरकारों को उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी. संबंधित राज्य सरकारों द्वारा उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाए जाने के बाद वहां से इन लोगों को बसों से उनके गृह जिला भेजा जाएगा. यह लोग जिन जनपदों में जाएंगे, वहां इन्हें 14 दिन पृथक-वास में रखने की पूरी व्यवस्था समय से कर ली जाए.''

पढ़ें- उर्वशी ने की फेसबुक पर वापसी, अकाउंट हुआ था हैक

मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में जो जहां था, वहीं रह गया. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है, जो कि अपने गांव से अपनी रोजी रोटी के लिए शहर जाते हैं.

जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को घर वापस लाने की घोषणा की है.

योगी आदित्यनाथ की पहल को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक ट्वीट किया है.

बता दें, भारत की कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है, कुछ राज्यों में राहत जरूर मिली है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच चुकी है.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल को लेकर डायरेक्टर अनुराग कश्यप का ट्वीट खूब सुर्खियों में है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अनुराग कश्यप ने योगी आदित्यनाथ के कदम की सराहना की है. अनुराग कश्यप ने कहा, "अच्छी खबर, अच्छी पहल." अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से योजना तैयार करने और प्रवासी कामगारों की सूची बनाने का आदेश दिया. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सीमा से ही प्रवासियों को घर भेजने के लिए बसों का इस्तेमाल करेगी. कामगार क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाएंगे, या घरों पर ही क्वारंटाइन किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ''ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग (जांच) कराने के बाद संबंधित राज्य सरकारों को उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी. संबंधित राज्य सरकारों द्वारा उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाए जाने के बाद वहां से इन लोगों को बसों से उनके गृह जिला भेजा जाएगा. यह लोग जिन जनपदों में जाएंगे, वहां इन्हें 14 दिन पृथक-वास में रखने की पूरी व्यवस्था समय से कर ली जाए.''

पढ़ें- उर्वशी ने की फेसबुक पर वापसी, अकाउंट हुआ था हैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.