मुंबई : फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को लगता है कि शूटिंग एक ऑर्गेनिक प्रोसेस है और इंडस्ट्री को कोविड-19 दौर के बाद नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगेगा.
अनुराग ने आईएएनएस से कहा, "कुछ प्रतिबंधों के साथ शूटिंग की अनुमति मिल रही है. शूटिंग एक ऑर्गेनिक प्रोसेस है. इसके अनुकूल होने में समय लगेगा, लेकिन हम सभी को अनुकूल होना होगा, क्योंकि दुनिया को इस जगह पर लाने के लिए पूरी तरह से हम जिम्मेदार हैं, यह हमारे लालच, विलासितापूर्ण जीवन और लाइफस्टाइल का परिणाम है. मुझे लगता है कि यह सुधार का समय है और हम सभी बहुत प्रयास कर रहे हैं."
इससे पहले आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने फिल्मांकन की प्रक्रिया में होने वाले बदलाव को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे.
पढ़ें : रवीना ने कुरेदे पुराने जख्म, सुशांत के निधन के बाद 'बॉलीवुड लॉबी' पर कही ये बात
उन्होंने कहा, "एक ऐसा भी वक्त था, जब मुझे स्क्रिप्ट को एक निश्चित दिशा में ले जाने का लालच था. जब भी मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा, तो मुझे सही करने के लिए टीम में कोई होगा. राहुल, मेरी यूनिट के दूसरे निर्देशक, मुझे हमेशा सचेत करते रहते थे. वे सभी कहेंगे 'यह अनुराग कश्यप की फिल्म बन रही है."
इनपुट-आईएएनएस