मुंबईः केरल निवासी एक महिला ने बॉलीवुड की जानी-मानी प्लैबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल को अपनी मां बताते हुए उनके खिलाफ फैमिली कोर्ट में केस दर्ज किया है और हर्जाने के तौर पर 50 करोड़ की मांग रखी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिरुवनंतपुरम (केरल) की रहने वाली 45 वर्षीय करमाला मोडेक्स ने सिंगर अनुराधा पौडवाल को अपनी मां बताया है.
करमाला ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'करीब 5 साल पहले मेरे पिता ने मरने से पहले मुझे ये सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि मेरी बायलॉजिकल मां अनुराधा पौडवाल हैं. मुझे बताया कि मैं उस वक्त 4 दिन की थी, जब उन्होंने मुझे मेरे पालक माता-पिता पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था. करमाला ने बताया कि मेरे पिता जिनका नाम पोंनाचन हैं वह आर्मी में थे और महाराष्ट्र में पोस्टेड थे. वे अनुराधा के दोस्त भी थे. बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया.'
करमाला ने आगे बताया, 'अनुराधा पौडवाल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे उस समय प्लेबैक सिंगिंग में व्यस्त थीं और बच्चे की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहती थीं.'
पढ़ें- 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में स्पेशल अपीयरेंस देंगी भूमि पेडनेकर
करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा, 'करमाला जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं, उन्हें उससे वंचित रखा गया. अगर पौडवाल दावे को खारिज करती हैं तो हम कोर्ट से डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।'
इसी बातचीत में करमाला ने बताया कि इस सच के बारे में उनकी पालक मां अगनेस भी नहीं जानती थीं. पोंनाचन और अगनेस के तीन बेटे हैं. उन्होंने करमाला को अपनी चौथी संतान के रूप में पाला. 82 साल की अगनेस फिलहाल बिस्तर पर हैं और अल्जाइमर से पीड़ित हैं.
अनुराधा पौडवाल ने केरल की महिला के दावे को बेवकूफी भरा बताकर खुद को इस मामले से जोड़ने से मना किया है. सिंगर ने कहा, 'मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों पर सफाई नहीं देती. यह मेरी गरिमा से नीचे है. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद.'
अनुराधा पौडवाल के प्रवक्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह लड़की (करमाला) पागल है. अनुराधा की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला के दावे झूठे हैं. करमाला अनुराधा के पति का जिक्र कर रही है लेकिन वह यह भी नहीं जानती है कि उनका निधन हो चुका है. अगर करमाला अनुराधा की बेटी हैं, तो उन्हें अनुराधा को पैसे देने चाहिए. ना कि 50 करोड़ की डिमांड करनी चाहिए.'